झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची जिला प्रशासन लॉकडाउन का कराएगी सख्ती से पालन, जानिए DC के जारी किए गए निर्देश - coronavirus case in ranchi

रांची जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएगी. इस संबंध में जिले के डीसी राय महिमापत रे ने जिला परिवहन पदाधिकारी और सभी अंचल अधिकारी समेत थाना प्रभारियों को सोमवार को निर्देश जारी किया है.

DC Rai Mahimapat Ray
रांची जिला प्रशासन

By

Published : May 12, 2020, 11:58 AM IST

रांची: कोविड-19 बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉकडाउन का अनुपालन जिले में अब और सख्ती के साथ किया जाएगा. इस संबंध में जिले के डीसी राय महिमापत रे ने जिला परिवहन पदाधिकारी और सभी अंचल अधिकारी समेत थाना प्रभारियों को सोमवार को निर्देश जारी किया है.

खासकर हाट बाजार, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, बैंक शाखाओं, पोस्ट ऑफिस जैसे प्रमुख स्थानों में लॉकडाउन के दौरान जारी किए गए गाइडलाइन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया है.

पढ़ें-विशाखापट्टनम से पलामू पंहुचे 1,200 प्रवासी श्रमिक, वसूला गया 500 से 1000 किराया

अपर मुख्य सचिव, योजना सह वित्त विभाग, लॉकडाउन लागू टास्क फोर्स के पत्र के आलोक में डीसी ने निम्नलिखित निर्देश का अनुपालन करने को कहा है. सभी हाट बाजार, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, बैंक शाखाएं, पोस्ट ऑफिस में लोगों के खड़े होने के लिए 6 फीट या उससे अधिक की दूरी पर गोला बनाएं और पालन करे.

हाट बाजार में दुकान के बीच कम से कम 15 फीट की दूरी सुनिश्चित की जाए. ऐसे सभी स्थलों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाए. घर से बाहर लोग हर हाल में मास्क, फेस कवर पहने रहे, यह सुनिश्चित करें और उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई हो, साथ ही हाट बाजार, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, बैंक शाखाएं,पोस्ट ऑफिस जैसे प्रमुख स्थानों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क, फेस कवर पहनने के लिए लगातार प्रचार कराया जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details