झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: DC ने की वोटिंग, लोगों से की समय रहते वोट करने की अपील - jharkhand election live

रांची में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से समय रहते मतदान करने की अपील की.

DC ने की वोटिंग
dc Rai Mahimapat Ray

By

Published : Dec 12, 2019, 4:56 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 7:32 PM IST

रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने रांची विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 11 में गुरुवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने रांची की जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें.

देखें पूरी खबर

भयमुक्त वातावरण में मतदान
रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी में बने बूथ नंबर 11 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि जिला प्रशासन ने स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए हर प्रयास किए हैं. ऐसे में जिन लोगों ने अब तक मतदान नहीं किया है. वे समय रहते मतदान जरूर करें.

ये भी पढ़ें-LIVE Update: 12 सीटों पर मतदान समाप्त, 5 सीटों पर वोटिंग जारी

सेल्फी जोन में फोटो भी कराई क्लिक
इस मौके पर राय महिमापत रे, रांची डीडीसी और बुंडू एसडीओ भी उनके साथ मौजूद रहे. मतदान देने के बाद उन्होंने सेल्फी जोन में फोटो भी क्लिक कराई. बता दें कि रांची जिले के तहत पड़ने वाले 5 विधानसभा क्षेत्र में से रांची, कांके और हटिया में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है, जबकि खिजरी और सिल्ली में सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान हुआ. ऐसे में रांची विधानसभा क्षेत्र की जनता से डीसी ने समय रहते मतदान करने की अपील की है.

Last Updated : Dec 12, 2019, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details