रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने रांची विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 11 में गुरुवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने रांची की जनता से अपील करते हुए कहा कि अपने मत का प्रयोग जरूर करें.
भयमुक्त वातावरण में मतदान
रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी राय महिमापत रे ने मोरहाबादी स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी में बने बूथ नंबर 11 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि जिला प्रशासन ने स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए हर प्रयास किए हैं. ऐसे में जिन लोगों ने अब तक मतदान नहीं किया है. वे समय रहते मतदान जरूर करें.