झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः DC का युवाओं को संदेश, मतदाता रोल में जुड़कर लोकतंत्र का बने अभिन्न अंग - राष्ट्रीय मतदाता दिवस

रांची में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने कलेक्ट्रेट में बैठक की. इस दौरान उन्होंने आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये.

DC message to youth integral to voter roll in ranchi
रांचीः DC का युवाओं को संदेश, मतदाता रोल में जुड़ कर लोकतंत्र का बने अभिन्न अंग

By

Published : Jan 18, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 6:23 PM IST

रांचीः25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जिले के उपायुक्त छवि रंजन ने कलेक्ट्रेट में सोमवार को बैठक की. इस दौरान उन्होंने मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह भी मतदाता रोल में जुड़ कर लोकतंत्र का अभिन्न अंग बने और लोगों को भी इसमें जुड़ने के लिए जागरूक करें.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त छवि रंजन ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी बूथों पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ईआरओ अपने-अपने क्षेत्र में सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. इसके अलावा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विभाग की ओर से आर्यभट्ट सभागार में किया जाएगा. उन्होंने राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यपाल की उपस्थिति की भी उम्मीद जताई है. साथ ही इस मौके वोटर्स को सम्मानित किया जाएगा और डिजिटल लॉन्चिंग भी की जाएगी.


इसे भी पढ़ें-सोनिया, राहुल गांधी से मिले सीएम हेमंत, झारखंड में और मजबूती से सरकार किस तरह चले इस पर हुई चर्चा

वहीं उपायुक्त ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वोटर आईडी कार्ड बनाने का मतलब सिर्फ एड्रेस प्रूफ या पहचान पत्र बनाना नहीं है. बल्कि इससे एक अधिकार भी मिलता है, जो संविधान के तहत होता है. उन्होंने कहा कि उस अधिकार के तहत युवा वोट कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस के माध्यम से लगातार यह बताया जा रहा है कि युवा लोकतंत्र के अभिन्न अंग है और अपने अधिकार का प्रयोग हमेशा करते रहना चाहिए. अगर युवा जागरुक रहेंगे, तो लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं. जिससे लोकतंत्र में उनका भी योगदान रहेगा. ऐसे में जो युवा मतदाता रोल से नहीं जुड़ पाए हैं. वह खुद भी जुड़े और अपने आसपास के युवाओं को भी 18 साल होने पर इसमें जुड़ने के लिए जरूर जागरूक करें.

Last Updated : Jan 18, 2021, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details