रांची: राजधानी के उपायुक्त छवि रंजन ने शुक्रवार को कोविड 19 के प्रसार की रोकथाम को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें उपायुक्त ने रिम्स में सिम्प्टोमैटिक मरीजों के लिए बेड कम पड़ने की स्थिति में बेड बढ़ाने को लेकर विचार करने को कहा गया. साथ ही रिम्स से ठीक होकर निकलने वाले सिम्प्टोमैटिक मरीजों की समुचित काउंसलिंग और प्लाज्मा डोनेशन के लिये प्रेरित करने को कहा गया, ताकि 28 दिनों के बाद ऐसे लोग खुद ही ब्लड, प्लाज्मा डोनेशन के लिए सेंटर पर पहुंचें.
उपायुक्त छवि रंजन ने रिम्स में नए कोविड वार्ड तैयार करने का विकल्प तलाशने को कहा है. साथ ही वार्ड में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सिजन सप्लाई की व्यवस्था का प्लान तैयार कर उस पर विचार करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सिम्प्टोमैटिक मरीजों के लिए नए कोविड वार्ड तैयार में जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी. रांची स्थित रिम्स अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थैरेपी की शुरुआत की गई है. इसके मद्देनजर ठीक होकर निकलने वाले सिम्प्टोमैटिक मरीजों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित करने और उन मरीजों की समुचित काउन्सलिंग की व्यवस्था करने को कहा है, ताकि सरकारी दिशा निर्देशों के अनुरूप 28 दिनों के बाद वो खुद प्लाज्मा, ब्लड डोनेशन के लिए रिम्स पहुंचें.