झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: मतगणना के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारी, 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से आने लगेंगे रुझान - झारखंड मतगणना की तैयारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने काउंटिंग के लिए बनाए गए रूम में होने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और जो भी कमियां है, उसे पूरा करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं.

DC Mahimapat Ray inspected
निरिक्षण के दौरान उपायुक्त राय महिमापत रे

By

Published : Dec 14, 2019, 3:09 PM IST

रांचीः जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने शनिवार को पंडरा कृषि बाजार स्थित बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने काउंटिंग के लिए बनाए गए रूम में होने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान रांची जिले के पड़ने वाले 7 विधानसभा क्षेत्रों के आरओ भी मौजूद रहे. इसके साथ ही जिले के एसएसपी, डीडीसी, एसडीओ, सिटी एसपी समेत सभी कोषांग के पदाधिकारी मौजूद रहें.

देखें पूरी खबर

9 बजे तक रुझान आने हो जाएंगे शुरू

23 दिसंबर को होने वाले काउंटिंग को लेकर जिला प्रशासन सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि काउंटिंग के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और जो भी कमियां है, उसे पूरा करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि काउंटिंग के लिए 35 बूथों पर एक टेबल की व्यवस्था की गई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि काउंटिंग की प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि काउंटिंग शुरू होने के बाद सुबह 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही पोस्टल बैलट की भी काउंटिंग आरओ टेबल पर होगी.

ये भी पढ़ें-धनबादः झरिया में भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह की जनसभा, सांसद पीएन सिंह भी रहे मौजूद

काउंटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
काउंटिंग की प्रक्रिया को लेकर रांची जिले के तहत पड़ने वाले रांची, कांके, हटिया, खिजरी, सिल्ली, मांडर और तमाड़ के ईवीएम वीवीपैट और वैलेट पेपर की काउंटिंग राजधानी के पंडरा बाजार समिति स्थित बने स्ट्रांग रूम में होनी है. जिसे लेकर जिला प्रशासन काउंटिंग की सारी व्यवस्था को पूरा करने में लगा है. वहीं, स्ट्रांग रूम में 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में ईवीएम और वीवीपैट रखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details