झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CSC कोविड केयर वैन की शुरुआत, प्रखंड स्तर पर लोगों को मिलेगी सुविधा - मिलेगी कई सुविधाएं

रांची जिला के लोगों को कोरोना संक्रमण काल में मेडिसिन, डाॅक्टर से परामर्श और पैसे की जरूरत है. इन जरूरतों को सीएससी कोविड केयर वैन पूरा करेगा. मंगलवार को रांची उपायुक्त छवि रंजन ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया, जो प्रखंड स्तर पर भ्रमण करेगी.

DC Launched CSC Covid Care Van in Ranchi
सीएससी कोविड केयर वैन का डीसी ने किया शुभारंभ,

By

Published : Apr 27, 2021, 3:50 PM IST

रांचीः राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को सीएससी कोविड केयर वैन का शुभारंभ किया गया. उपायुक्त छवि रंजन ने हरी झंडी दिखाकर सीएससी कोविड केयर वैन को रवाना किया.


कई सुविधाओं से लैस है सीएससी कोविड केयर वैन

सीएससी कोविड केयर वैन से लोगों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. वैन के माध्यम से बेसिक कोविड केयर मेडिसिन किट, कोविड वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन, टेलीमेडिसिन, डिजिटल-पे से पैसे की निकासी, सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर की ओर से आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

लोगों को किया जाएगा जागरूक

सीएससी कोविड केयर मोबाइल वैन जिला के विभिन्न प्रखंडों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगी, ताकि उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके. इसके साथ ही वैन के माध्यम से लोगों को कई सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. डीसी ने कहा कि आने वाले दिनों में कोरोना जांच की भी व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details