झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का बढ़ाया मनोबल - Sadar Hospital Ranchi

राजधानी रांची में उपायुक्त छवि रंजन ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित कर उनके कार्य और दायित्व के बारे में एक बार फिर से उन्हें अवगत कराया.

DC inspected Sadar Hospital in ranchi
डीसी ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 14, 2021, 10:46 PM IST

रांची: उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को सदर अस्पताल रांची में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिसकर्मियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित कर उनके कार्य और दायित्व के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-रांची रेल मंडल में 70 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, विभाग में हड़कंप

अस्पताल में बहाल की गई नई व्यवस्था का लिया जायजा

उपायुक्त छवि रंजन ने इस ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित दंडाधिकारियों को उनकी प्रतिनियुक्ति स्थल पर जाकर उनके कर्तव्य और दायित्व के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने सदर अस्पताल में बहाल की गई नई व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस नई व्यवस्था के तहत रिसेप्शन काउंटर पर ही आने वाले मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी. स्क्रीनिंग के बाद इंसिडेंट कमांडर के माध्यम से उन्हें आवश्यकता अनुसार बेड उपलब्ध कराया जाएगा. उपायुक्त ने सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के वार्ड में जाकर उनका हालचाल जाना. चिकित्सकों को समय-समय पर कोविड मरीजों की देखरेख करने के निर्देश भी दिए.

कोरोना की जंग में अहम योगदान
उपायुक्त ने सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मियों और पारा मेडिकल स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना की इस जंग में उनका बेहद अहम योगदान है. उनके अनवरत प्रयास से ही कोरोना को मात देने में जिला प्रशासन सक्षम हो पाएगा. इस अवसर पर जिले के डीडीसी , एसडीएम सदर, सिविल सर्जन, पदाधिकारीगण और कर्मी उपस्थित थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details