रांची: नामकुम प्रखंड के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सेविका, सहिया और कम्युनिटी के सदस्यों से बातचीत भी की. उन्होंने होरहप,पुरनाडीह और सरायटोला स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र दौरा किया.
विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश
प्रखंड के विभिन्न मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस को लेकर सीडीपीओ को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही ग्रोथ चार्ट की जांच की और सीडीपीओ से सुधार के क्षेत्र पर चर्चा की.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीएसआर फंड के माध्यम से नामकुम प्रखंड के 40 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. जिला प्रशासन और आईओसीएल के बीच इसे लेकर पूर्व में ही एमओयू साइन किया गया था.