रांची:जिले में मंगलवार को उपायुक्त ने पीएम किसान योजना के लाभुकों को केसीसी ऋण से आच्छादित किए जाने की योजना की प्रगति की समीक्षा की. उस दौरान उपायुक्त ने इस योजना के अंतर्गत कितने पीएम किसान योजना के लाभुकों को केसीसी का लाभ मिल रहा है ये जानकारी ली.
योजना का दिलाएं लाभ
उपायुक्त ने बैंकों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन की ओर से लाभुकों के उपलब्ध कराए गए डेटा को रन कराकर लाभुकों को योजना से आच्छादित कराये जाने की विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द डेटा रन कराकर शेष बचे लाभुकों को योजना का लाभ दिलाएं. उपायुक्त ने सभी बैंकों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वो अपने सभी शाखाओं में केसीसी के कितने आवेदन आये, कितने स्वीकृत हुए और कितने लंबित हैं इसकी रिपोर्ट दें. साथ ही उन्होंने एलडीएम के माध्यम से दो दिनों में रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.