झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः तीरंदाजी प्रतियोगिता में चैंपियन बनी टीम का सम्मान, डीसी ने किया पुरस्कृत - 41st National Archery Competition concludes in Dehradun

देहरादून में आयोजित 41वें राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में चैंपियन बनी झारखंड की टीम को उपायुक्त छवि रंजन ने सम्मानित किया. झारखंड की टीम ने कुल 8 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.

तीरंदाज सम्मानित
तीरंदाज सम्मानित

By

Published : Mar 24, 2021, 10:16 PM IST

रांचीः 41वें राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में चैंपियन बनी झारखंड की टीम को उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को मोमेंटों देकर सम्मानित किया. इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी उपेन बारा भी उपस्थित थे. उत्तराखंड के देहरादून में 7 से 16 मार्च 2021 तक आयोजित प्रतियोगिता में झारखंड के तीरंदाजों ने कुल 8 स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया.

यह भी पढ़ेंःबाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले में स्पीकर कोर्ट में हुई सुनवाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

40 मीटर डिस्टेंस में सिल्ली साझा सेंटर की वर्षा खलखो ने स्वर्ण पदक और 30 मीटर डिस्टेंस में सिल्वर मेडल प्राप्त किया टीम इवेंट में भी ब्रोंज मेडल जीता. जोन्हा डे बोर्डिंग सेंटर की सावित्री कुमारी ने भी 30 मीटर डिस्टेंस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया और टीम स्पर्धा में भी ब्रांस मेडल जीता.

प्रतियोगिता में सिल्ली साझा सेंटर के सचिन कुजूर ने भी टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. उपायुक्त छवि रंजन द्वारा कोच शिशिर महतो रोहित कोईरी को भी सम्मानित किया गया. चैंपियन बनने पर उपायुक्त ने खिलाड़ियों और कोच को बधाई देते हुए भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामना दी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details