झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में वैक्सीन लेने वाले लोगों का गुलाब देकर सम्मान, उपायुक्त ने वैक्सीन को बताया सुरक्षित - people honored with roses

रांची में उपायुक्त छवि रंजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामकुम में टीकाकरण की व्यवस्था का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. उन्होंने वैक्सीन लगवाने आए सभी लोगों को गुलाब देकर सम्मानित किया. साथ ही वैक्सीन पर लोगों से खुलकर बातचीत की.

dc honored people with roses for taking corona vaccine in ranchi
रांची में वैक्सीन लेने वाले लोगों का गुलाब देकर सम्मान

By

Published : Mar 18, 2021, 9:35 AM IST

रांची: कई पंचायत भवनों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में इन दिनों कोविड-19 टीकाकरण का काम चल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को उपायुक्त छवि रंजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामकुम में टीकाकरण की व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें-हो जाएं होशियार.. आज से झारखंड में होगी मास्क की चेकिंग

बताते चलें कि उन्होंने टीकाकरण कराने पहुंचे लोगों से बात करने के साथ वेटिंग हॉल, वैक्सीनेशन रुम और ऑब्जर्वेशन रुम का जायजा भी लिया. सबसे खास बात ये रही कि कोरोना का टीका लेने वालों लोगों को उन्होंने जाते समय गुलाब देकर सम्मानित भी किया.

वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित

सीएचसी नामकुम में उपायुक्त ने कोविड-19 वैक्सीन लेने वालों से खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि लोगों के मन से वैक्सीन को लेकर जितना डर है उसे दूर करें, क्योंकि यह पूरी तरह से सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें-रांची में कोरोना की रोकथाम के लिए कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग पर फोकस, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

जागरुकता की अपील

उपायुक्त ने आसपास के लोगों में वैक्सीन को लेकर जागरुकता फैलाने की बात कही. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नामकुम में कोविड-19 का टीका लेने पहुंचे लोगों से उपायुक्त ने कहा कि लोगों को टीकाकरण केंद्र लेकर पहुंचें. कोरोना को मात देने के लिए यह बहुत ही जरूरी कदम है. हम टीका लेकर पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details