झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः डीसी ने कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा बैठक ली, वैक्सीनेशन का लिया जायजा - covid-19 vaccination review meeting in Ranchi

रांची में डीसी छवि रंजन ने कोरोना वैक्सीनेशन की विस्तृत जानकारी लेते हुए समीक्षा बैठक की. उन्होंने निजी अस्पतालों में टीकाकरण की रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया. उन्होंने अन्य विभागों से भी इस संबंध में रिपोर्ट मांगी.

बैठक
बैठक

By

Published : Feb 17, 2021, 10:55 PM IST

रांचीः जिले में कोविड-19 टीकाकरण और जांच की उपायुक्त छवि रंजन ने बुधवार को समीक्षा की, जिसमें उपायुक्त ने हेल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण की प्रगति की जानकारी पदाधिकारियों से ली. विभिन्न टीकाकरण केंद्र पर कितने सेशन चल रहे हैं, कितने लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ है और कितने लाभार्थियों को टीका दिया जाना बाकी है. इसकी विस्तृत जानकारी उन्होंने सिविल सर्जन से लेते हुए कुछ पंजीकृत लाभार्थी का टीकाकरण नहीं होने का कारण भी पूछा.

यह भी पढ़ेंःपलामू में 65,839 किसानों का होगा ऋण माफ, 31 मार्च तक करना है आवेदन

उपायुक्त छवि रंजन ने विभिन्न निजी अस्पतालों में टीकाकरण की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. निजी अस्पतालों द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों के उपलब्ध कराये गये डेटा बेस से अनुसार कितने लाभार्थियों का वैक्सीनेशन हुआ इसकी जानकारी देने को कहा है.

उन्होंने कहा कि डेटाबेस के अनुसार कुछ एचसीडब्ल्यू का टीकाकरण क्यों नहीं हो पाया. इसकी जानकारी दें. इस संबंध में उपायुक्त ने एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा को निजी अस्पतालों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि जहां मेजर पेंडिंग है. वहां जिला प्रशासन की टीम भेजें. इस टीम में एक प्रशासनिक पदाधिकारी, एक मेडिकल आफिसर और एक कम्यूटर आपरेटर होंगे. विभिन्न प्रखंडों में वैक्सीनेशन की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने एडीएम लॉ एंड आर्डर को लगातार फॉलोअप करने का निर्देश दिया.

सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश

उन्होंने लापुंग बीडीओ से बात कर टीकाकरण का अपडेट लिया और आवश्यक निर्देश दिये. जिले के विभिन्न सीएचसी स्थित टीकाकरण केंद्र में फील्ड लेवल वर्कर और हेल्थ केयर वर्कर्स के टीकाकरण का बीडीओ और एमओआईसी द्वारा संयुक्त रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.

पारामिलिट्री फोर्सेज के टीकाकरण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिले के बाहर पोस्टेड रजिस्टर्ड लाभार्थी की जानकारी मांगी.

पैरामिलिट्री फोर्सेस के टीकाकरण के दर को बढ़ाए जाने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. पुलिस लाइन में वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये. फील्ड लेवल वर्कर्स के टीकाकरण और दूसरे डोज की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

कोविड-19 जांच की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी आसिफ एकराम को जांच बढ़ाए जाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जहां भी जांच को लेकर टीम की आवश्यकता है. इसकी जानकारी सिविल सर्जन को दें. जांच टीम वहां पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details