रांची: उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कोविड-19 के रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों की समीक्षात्मक बैठक की गई. कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों से अपडेट्स के बारे विस्तार से जानकारी ली गई. साथ ही उपायुक्त ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत प्रतिनियुक्त किए गए सभी मजिस्ट्रेट से प्रतिदिन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बढ़ने के आसारः क्या स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में और बढ़ेंगी पाबंदियां?
जांच पर फोकस करने का निर्देश
उपायुक्त छवि रंजन ने टेस्टिंग सेल की समीक्षा के क्रम में जांच पर फोकस करने का निर्देश दिया. उन्होंने एसडीएम सदर को टेस्टिंग की संख्या में वृद्धि करने का निर्देश दिया. वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग सेल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कोषांग के नोडल पदाधिकारी को कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के भी निर्देश दिए. एम्बुलेंस सेल की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 13 एम्बुलेंस कार्यरत हैं.
8 की संख्या में मोक्ष वाहन कार्यरत है. उपायुक्त ने कहा कि इन सभी संसाधनों का समुचित उपयोग सुनिश्चित करें. वहीं होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों को मेडिसिन किट के वितरण की समीक्षा की गई. टेली कंसल्टेशन के माध्यम से होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की भी जानकारी लेने के कार्य का भी उपायुक्त ने विस्तार से जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को समय पर मेडिकल किट उपलब्ध कराएं.
ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने का प्रयास
उपायुक्त ने आईडीएसपी, सैंपल कलेक्शन, डिस्चार्ज मैनेजमेंट, बेड मैनेजमेंट, डेथ मैनेजमेंट और आईईसी सेल के कार्यो की भी समीक्षा करते हुए संबंधित नोडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही इसकी मॉनिटरिंग भी की जा रही है. डीडीसी की ओर से लगातार रिफिलिंग स्टेशन में जाकर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.
उन्होंने बताया कि सदर और रिसालदार सीएचसी से कुछ सिलेंडर रिफिलिंग के लिए आदित्यपुर भेजे गए हैं. उपायुक्त ने निजी अस्पतालों से भी अनुरोध करते हुए कहा कि वे अपने नजदीकी रिफिलिंग स्टेशन से समन्वय स्थापित करें. उन्होंने रामगढ़ और बोकारो के रिफिलिंग स्टेशन से समन्वय स्थापित करने का अनुरोध किया, ताकि रांची जिले के रिफिलिंग स्टेशन में दबाव कम हो सके.