झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: कोविड अस्पताल संचालकों के साथ बैठक, DC ने दिए जरूरी निर्देश - रांची में डीसी ने अस्पताल के संचालकों को निर्देश दिए

रांची में डीसी ने कोविड अस्पताल के संचालकों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी छवि रंजन ने सभी अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मरीजों के खाने में कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए.

DC holds meeting with operators of agencies serving Covid hospitals
रांची में कोविड अस्पताल में सेवा दे रही एजेंसियों के संचालकों के साथ DC ने की बैठक

By

Published : Jul 27, 2020, 5:06 PM IST

रांची. राजधानी में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे विभिन्न कोविड अस्पतालों में आवश्यक सेवाओं को लेकर उपायुक्त छवि रंजन ने कलेक्ट्रेट में सोमवार को बैठक की. इसमें उपायुक्त ने सभी अस्पतालों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि दिन में तीन बार साफ-सफाई के साथ बायोमेडिकल वेस्ट का उठाव सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मरीजों को जो खाना दिया जा रहा है, उसमें किसी तरह की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए. नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन मरीजों को समय पर मिले सभी ये सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से बेहतर व्यवस्था के लिए एजेंसियों को मुहैया कराये जाने वाली सामग्रियों के बारे में भी जानकारी ली.

रांची में कोविड अस्पताल में सेवा दे रही एजेंसियों के संचालकों के साथ DC ने की बैठक

ये भी पढे़ं: झारखंड में शुरू हुआ 'फेस मास्क पॉलिटिक्स', प्रावधानों पर हो रहा है बवाल

क्लीनिंग मटेरियल, पाॅलीबैग, डस्टबीन की आवश्यकता अनुसार आपूर्ति के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है. कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड केयर हॉस्पिटल, हॉस्पिटल में पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है. साथ ही खेलगांव में पाॅजिटिव मरीजों के इलाज के लिए जिला प्रशासन और बेड की व्यवस्था की तैयारी में है. इसे लेकर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि आवश्यक उपकरणों और सामानों का स्टाॅक रखें. बता दें कि झारखंड में कोरोना के बढ़ते प्रसार को लेकर शासन-प्रशासन एहतियात बरत रहा है और इसके प्रसार को रोकने के लिए भरपुर कोशिश कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details