झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः NDA परीक्षा को लेकर DC ने परीक्षा केंद्र अधीक्षकों के साथ की बैठक, दिए जरूरी निर्देश - रांची में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र अधीक्षकों के साथ की बैठक

रांची में नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौसेना अकादमी परीक्षा 2020 को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. इस दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने विभिन्न परीक्षा केंद्र के अधीक्षकों को कोरोना को लेकर महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश दिए.

meeting with exam center superintendents
परीक्षा केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक

By

Published : Sep 1, 2020, 8:37 PM IST

रांचीःसंघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, नौसेना अकादमी परीक्षा 2020 को लेकर मंगलवार को उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में रांची के विभिन्न परीक्षा केंद्र अधीक्षकों के साथ मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सभी केंद्र अधीक्षकों की बातों को सुनते हुए उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन के साथ परीक्षा का संचालन करने के निर्देश दिए.

यूपीएससी के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से करें पालन
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि परीक्षा संचालन के लिए संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर जारी दिशा निर्देश का सभी परीक्षा केंद्रों को अनुपालन करना है. यूपीएससी की गाइडलाइन के निर्देश के मुताबिक सभी परीक्षा केंद्र उससे संबंधित व्यवस्था सुनिश्चित करें.

सेनेटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें
उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षकों को कहा कि परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करें. सभी छात्रों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरने के बाद सामान्य बाॅडी टेंपरेचर होने पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दें. केंद्रों में छात्रों के प्रवेश के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ गोल घेरा बनाकर कतार की व्यवस्था करें. आवश्यकता पड़ने पर बैरिकेडिंग करें. उपायुक्त ने सीटिंग अरेंजमेंट में भी सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की बात कही है. इससे संबंधित समस्या होने पर उन्होंने केंद्र अधीक्षकों को जिला प्रशासन को जानकारी देने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों का सही तरीके से सेनेटाजेशन करने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें-करमा पूजा में शामिल हुए पूर्व CM रघुवर दास, पर्व-त्योहार हमारी संस्कृति को दर्शाता है


सिंप्टोमेटिक मरीज के लिए करें अलग कमरे की व्यवस्था
थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान अगर कोई छात्र सिंप्टोमैटिक मिलता है, तो उसके लिए यूपीएससी की गाइडलाइंस के अनुसार अलग से कमरे की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया. उन्होंने कहा कि सभी केंद्र अधीक्षक ऐसे छात्रों के लिए समुचित व्यवस्था करें. संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर ऐसे छात्रों के लिए ऑक्सीमीटर भी रखें, ताकि ऑक्सीजन लेवल की माॅनिटरिंग की जा सकें. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की मेडिकल टीम परीक्षा केंद्रों के साथ टाइअप रहेगा. ताकि आवश्यकता पड़ने पर मदद मिल सके.

मास्क रिजर्व रखें परीक्षा केंद्र
उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के दौरान कुछ ऐसे छात्र भी हो सकते हैं, जिनके पास मास्क न हो. ऐसी स्थिति में सभी केंद्र को मास्क रिजर्व रखना है और बिना मास्क के छात्रों को मास्क उपलब्ध कराकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश देना है. उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन में लगे कर्मी भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें. छात्रों के बीच जाने वाले कर्मी ग्लव्स, मास्क और फेसशील्ड का इस्तेमाल करें, ताकि संक्रमण का खतरा कम हो.

छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो
उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा देने आने वाले छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए केंद्र अधीक्षक खुद छात्र बनकर परीक्षा केंद्र में इंट्री करें. ताकि पता चल सके कि क्या-क्या परेशानी छात्रों को हो सकती है. उन्होंने परीक्षा केंद्र में स्वच्छता, बिजली व्यवस्था, छात्रों के परीक्षा केंद्र में एंट्री को लेकर भी केंद्र अधीक्षकों को यूपीएससी के गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए. वहीं, वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान सुरक्षित तरीके से परीक्षा संपन्न हो. ये हम सबकी जिम्मेदारी है. छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो, ये हमारा नैतिक कर्तव्य है. बैठक में उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र के बाहर क्राउड मैनेजमेंट को लेकर दंडाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details