रांची: डीसी राय महिमापत रे ने गुरुवार को गोपनीय कार्यालय में एनएचएआई और रिंग रोड से संबंधित भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान सदर एसडीओ, परियोजना निदेशक एनएचआई, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मांडर और इटकी सीओ मौजूद रहे. डीसी ने रांची बाईपास परियोजना मेसरा के तहत लगभग 300 मीटर सड़क में 3.27 हेक्टेयर भू दान के संबंध में आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: इरफान आवास में यूपीए घटक दलों के विधायकों का जुटान, बाबूलाल के समर्थन का दावा
रांची: डीसी ने की बैठक, NHAI और रिंग रोड से संबंधित भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा की
रांची में डीसी राय महिमापत रे ने भू-अर्जन परियोजनाओं की समीक्षा की. डीसी ने रांची बाईपास परियोजना मेसरा के तहत लगभग 300 मीटर सड़क में 3.27 हेक्टेयर भू दान के संबंध में आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने एनएच-75 पिस्का से बीजूपाड़ा 34 किलोमीटर फोरलेन परियोजना के तहत मौजा मुड़मा, कंदरी टोल प्लाजा के लिए भूमि हस्तांतरित करने के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और परियोजना निदेशक को 22 जून को स्थल जांच करने का निर्देश दिया है. वहीं, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और परियोजना निदेशक को एनएच 23 पिस्का मोड़ से पलमा 23 किलोमीटर फोरलेन परियोजना मौजा समेरा टोल प्लाजा के लिए भूमि स्थानांतरित करने के लिए स्थल चयन करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मौजा नगड़ी, देवरी और कुरगी के तहत वित्त विभाग से आदेश प्राप्त करते हुए भुगतान करने का भी निर्देश दिया है.