झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

NDRF को डीसी ने दिए 4 हजार सोलर लैंप, आपदा काल में होगा इस्तेमाल - रांची में 4 हजार सोलर लैंप

रांची में उपायुक्त छवि रंजन ने एनडीआरएफ को 4000 सोलर लाइट्स दिए हैं. सोलर लाइट्स ओरमांझी प्रखंड की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से बनाया गया है.

dc gave 4 thousand solar lamps to ndrf in ranchi
NDRF को डीसी ने दिया 4 हजार सोलर लैंप

By

Published : Mar 26, 2021, 7:32 AM IST

रांचीःएनडीआरएफ को जिला प्रशासन की ओर से 4000 सोलर लाइट्स दिए गए हैं. गुरुवार को ओरमांझी उत्पादन संयंत्र में उपायुक्त छवि रंजन ने सोलर लाइट्स को एनडीआरएफ को सौंपा है. इन सोलर लाइट्स का उपयोग आपदा स्थितियों में एनडीआरएफ बटालियन की ओर से किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-हजारीबागः बैरंग लौटी NDRF की टीम, 72 घंटे के ऑपरेशन में भी नहीं मिला शव

एनडीआरएफ को सौंपे गए 4000 सोलर लाइट्स ओरमांझी प्रखंड की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से बनाया गया है. इन सोलर लाइट्स का उत्पादन इंडियन ऑयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड के सीएसआर सपोर्ट के माध्यम से किया जा रहा है. रांची की रोशनी परियोजना जिला प्रशासन की स्थायी प्रकाश व्यवस्था के समाधान के लिए शुरू की गई पहल है. इसके तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की ओर से सोलर लाइट्स बनाए जा रहे हैं. इन लाइट्स को आम जनता को भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. इसके तहत कलेक्ट्रेट में महिला समूह स्टॉल लगाकर लाइट्स की बिक्री कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details