झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची जिला के पर्यटन स्थलों को विकसित करने पर जोर, डीसी ने किया विचार-विमर्श - टूरिज्म सर्किट में डेवलप होंगे रांची के पर्यटन स्थल

झारखंड के पर्यटन स्थलों को टूरिज्म सर्किट के रूप में डेवलप किया जा रहा है. रिलीजियस टूरिज्म, हैरिटेज टूरिज्म और इको टूरिज्म के लिए क्षेत्रों को चिह्नित कर पर्यटन विभाग ने उनके विकास की योजना तैयार की है. इसी कड़ी में रांची उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग के तहत चल रही योजनाओं और विशेष केंद्रीय सहायता की समीक्षा मंगलवार को की गई. जिसमें उन्होंने रांची जिला के पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

DC meets to develop tourist destinations in Ranchi district
DC meets to develop tourist destinations in Ranchi district

By

Published : Aug 11, 2020, 9:11 PM IST

रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में पर्यटन विभाग के तहत चल रही योजनाओं और विशेष केंद्रीय सहायता की समीक्षा मंगलवार को की गई. जिसमें उन्होंने रांची जिला के पर्यटन स्थलों के बारे में विस्तार से जानकारी ली.

इस दौरान टैगोर हिल, लतरातू जलाशय, कांके डैम, बायोडायवर्सिटी पार्क, मैकलुस्कीगंज और अन्य पर्यटन स्थलों को विकसित किए जाने की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया. उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी को जिला पर्यटन संवर्द्धन समिति की बैठक अगले सप्ताह आयोजित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने विशेष केंद्रीय सहायता के तहत चल रही योजनाओं का शीघ्रता से क्रियान्वयन करने, लंबित योजनाओं का पूर्ण रिपोर्ट तैयार करने और सभी प्रखंड के बीडीओ से समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण योजनाओं की सूची तैयार कर कार्य सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें- रूस ने बनाई कोरोना की वैक्सीन, पुतिन की बेटी को लगा पहला टीका

विशेष केंद्रीय सहायता के माध्यम से विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्वास्थ्य उप केंद्र के पहुंच पथ के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है. संबंधित प्रखंड के बीडीओ से दूरस्थ इलाकों में आवश्यकता के अनुसार पहुंच पथ सड़क निर्माण की सूची प्राप्त करने, पेयजल सुविधा, शौचालय निर्माण को प्राथमिकता देते हुए प्रस्ताव तैयार करने, सार्वजनिक हित के कार्यों को विशेष प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही खेल विभाग की योजनाओं की चर्चा करते हुए जिला खेल पदाधिकारी को महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details