रांचीः जिले के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यकारी विभागों के योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई. इस बैठक को मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित किया गया. उपायुक्त छवि रंजन ने पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल, आरईओ, पीएचईडी, स्पेशल डिवीजन के एक्सक्यूटिव इंजीनियर्स को योजनाओं के क्रियांवयन संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
योजनाओं को करें पूरा
बैठक में कुछ अनुपस्थित एक्सक्यूटिव इंजीनियर्स को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जताई है और शो कॉज करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त छवि रंजन ने सभी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर्स को सख्त निर्देश दिया है कि योजनाओं को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें. डेडलाइन के अंदर कार्य पूरा होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की राशि प्राप्त हो चुकी है, उसे हर हाल में पूरा करें. अगर योजना पूरी नहीं होती तो संबंधित संवेदक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी या संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी.