झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोविड-19 के दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई, DC ने जागरुकता के लिए प्रचार वाहनों को किया रवाना

रांची में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उपायुक्त छवि रंजन ने कलक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने लोगों से जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है.

dc approves promotional vehicles for recue from corona in ranchi
रांची में डीसी ने कोरोना से बचाव के लिए प्रचार वाहनों को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Apr 7, 2021, 1:59 PM IST

रांची: उपायुक्त छवि रंजन ने मंगलवार को कलक्ट्रेट परिसर से कोरोना से बचाव के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि रांची के प्रमुख चौक चौराहों, हाट बाजारों और अन्य स्थानों में ऑडियो क्लिप और गीतों के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जाएगा.

उपायुक्त छवि रंजन ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें-पलामू में रामनवमी पर कोविड नियमों का होगा पालन, यात्रा में शामिल होंगे केवल 4 लोग

लोगों में सतर्कता जरूरी

प्रचार वाहनों को रवाना करने के बाद उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोरोना का संक्रमण देशभर में एक बार फिर तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करें.

निर्देशों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

उपायुक्त ने कहा कि रेस्टोरेंट, हाट बाजार, क्लब, दुकान, प्रतिष्ठान, बैंक्विट हॉल के संचालक बिना मास्क के किसी को एंट्री ना दें. अगर ऐसा देखने को मिला, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर दुकान भी बंद की जा सकती है. उपायुक्त ने लोगों से एक बार फिर से अपील की है कि जिला प्रशासन का सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details