रांची: कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स अपने परिवार से दूर रहकर दिन रात काम कर रहे हैं, ताकि आम लोग सुरक्षित रह सके. इन्हीं कोरोना वॉरियर्स में शामिल रांची जिला प्रशासन की टीम में डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं, जो लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए काम तो कर ही रहे हैं, लेकिन एहतियात भी बरत रहे हैं, ताकि इस वायरस से खुद सुरक्षित रहते हुए अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रख सके.
रांची: फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर की भूमिका में DC-SP, बरत रहे हैं कई एहतियात - कोरोना के जंग में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स
पूरे देश में कोरोना की रोकथाम के लिए वॉरियर्स मैदान में उतरे हुए हैं. राजधानी रांची में भी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स अपने परिवार से दूर रहकर दिन रात काम कर रहे हैं. लोगों की जान बचाने के लिए डीसी राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:-झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 83 हुई, संक्रमण का खतरा बढ़ा, एक दिन में रांची आये 13 मामले
राजधानी के लोग सुरक्षित रह सके इसके लिए फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स दिन रात एक मेहनत कर रहे हैं, लेकिन कहीं ना कहीं उनके प्रयास पर तब पानी फिर जा रहा है, जब लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं और इसकी वजह से संक्रमण फैलता जा रहा है. ऐसे में जिले के एसएसपी अनीश गुप्ता बताते हैं कि खुद के साथ परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए वह कई एहतियात बरत रहे हैं.
जिस तरह से फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स अपने परिवार से दूर रहकर समाज को सुरक्षित करने में लगे हैं. ऐसे में समाज के हर व्यक्ति का दायित्व है कि इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन कर अपना अहम योगदान दें, ताकि कोरोना वायरस से उत्पन्न हुई संकट से उबरा जा सके.