बेड़ो, रांची: जिले के बुढ़मू DAV के पदाधिकारी ने कहा कि बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मांडर मुख्य मार्ग स्थित DAV के द्वारा एजुकेशन प्लेटफार्म खोला गया है. यहां ग्रामीण क्षेत्र को बेहतर शिक्षा मिलेगी. इसमें सीमित समय के लिए नमांकन निशुल्क है. इस दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक कुमार अमीत, सचिव शशि कांत चौधरी और प्रचार्य एके पांडेय ने पत्रकारों से क्षेत्र के लिए अच्छी शिक्षा पर विचार साझा किए.
रांची के ग्रामीण क्षेत्रों में डीएवी देगा बेहतर शिक्षा, स्मार्ट क्लासेस की भी होगी सुविधा - बुढ़मू के डीएवी स्कूल में प्रेस वार्ता
रांची में बुढ़मू डीएवी पब्लिक स्कूल के परिसर में पत्रकार प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल के निदेशक कुमार अमित, सचिव शशिकांत चौधरी और प्रचार्य एके पांडेय ने पत्रकारों से क्षेत्र के लिए अच्छी शिक्षा पर विचार साझा किए.
ये भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 1030, लगभग पचास फीसदी मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
इस मौके पर विद्यालय के सचिव शशिकांत चौधरी ने बताया कि इस क्षेत्र में शिक्षा की आवश्यकता थी. ग्रामीण परिवेश में बेहतर शिक्षा के लिए यह शिक्षण ट्रस्ट प्रतिबद्ध है. विद्यालय में हाईलेवल की स्मार्ट क्लास की शुरुआत भी होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि पढ़ाई के अतिरिक्त यहां खेलकूद और वोकेशनल ट्रेनिंग की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की जाएगी. विद्यालय के निदेशक कुमार अमित सिंह ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब बच्चों को भी पढ़ाई कराई जाएगी. साथ ही 20 किमी के दायरे में आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बस की सुविधा दी जाएगी.