रांची: झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स के सदस्यों के डाटा अपडेशन के लिए गठित डेटा अपग्रेडेशन उप समिति की बैठक चैंबर भवन में हुई, जिसमें उप समिति चेयरपर्सन सोनी मेहता ने सदस्यों के डाटा अपडेशन की दिशा में पिछले एक महीने से संपन्न गतिविधियों की जानकारी दी और अवगत कराया कि अब कुछ ही सदस्यों का डेटा अपडेट करना बाकी है. उन्होंने कहा कि डेटा अपडेशन के लिए पिछले साल लांच किए गए मोबाइल एप में लगभग सभी सदस्यों के डेटा को अपलोड कर दिया गया है.
सोनी मेहता ने कहा कि मोबाइल एप को अपग्रेड भी किया गया है, जिसमें अब सदस्य अपना फोटो और सिग्नेचर देख सकते हैं, इसी मोबाइल एप के माध्यम से सदस्य अपने सदस्यता शुल्क का भुगतान भी कर सकते हैं, एप में नए फीचर में अपलोड किए जा रहे हैं, एप अपडेट होने के बाद 15-20 फरवरी के बीच इस एप को चालू कर दिया जाएगा.
चैंबर अध्यक्ष ने खुशी जाहिर की
चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबडा ने कहा कि सदस्यों का पूरा डाटा अपडेट कार्य को प्राथमिकता में लेते हुए कार्यों को गति दी गई है. उन्होंने खुशी जहीर करते हुए कहा कि उप समिति चेयरमैन और उनकी टीम के ओर से नियमित रूप से सदस्यों से संपर्क कर उनके विवरण को अपडेट किया जा रहा है, साथ ही उन्होंने ऐसे सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे सदस्यता अपडेट करने में उप समिति का सहयोग करें.