बुंडू,रांची: कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिले के बुंडू प्रखंड स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया था. हालांकि, अब दशम फॉल को आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. एक बार फिर दशम फॉल की रौनक लौट आई है.
दशम फॉल में पानी का प्रवाह
दशम फॉल में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा मित्रों के प्रभारी जोगेश्वर अहीर ने बताया कि कोरोना के कारण पहले तो प्रशासन ने दशम फॉल को सील कर दिया था. दूसरी बात की गर्मी में दशम फॉल सूख भी गया था. अब लगातार हो रही बारिश के कारण दशम फॉल में पानी का प्रवाह काफी बढ़ गया है. फॉल के बंद होने से दशम फॉल स्थित दुकानदारों की आय भी बंद हो गई थी. सभी परेशान थे.