झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5 महीने बाद पर्यटकों के लिए खुला दशम फॉल, लौटी रौनक - रांची का दशम फॉल में रौनक लौटी

कोरोना की वजह से रांची के दशम फॉल को पूरी तरह सील कर दिया गया था. हालांकि, अब अनलॉक के दौरान इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, जिससे इसकी रौनक लौट आई है.

5 महीने बाद पर्यटकों के लिए खुला दशम फॉल
dasam-fall-of-ranchi-opened-for-tourists

By

Published : Oct 6, 2020, 9:26 AM IST

बुंडू,रांची: कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन की घोषणा के बाद जिले के बुंडू प्रखंड स्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल को पूरी तरह सील कर दिया गया था. हालांकि, अब दशम फॉल को आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. एक बार फिर दशम फॉल की रौनक लौट आई है.

देखें पूरी खबर

दशम फॉल में पानी का प्रवाह

दशम फॉल में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा मित्रों के प्रभारी जोगेश्वर अहीर ने बताया कि कोरोना के कारण पहले तो प्रशासन ने दशम फॉल को सील कर दिया था. दूसरी बात की गर्मी में दशम फॉल सूख भी गया था. अब लगातार हो रही बारिश के कारण दशम फॉल में पानी का प्रवाह काफी बढ़ गया है. फॉल के बंद होने से दशम फॉल स्थित दुकानदारों की आय भी बंद हो गई थी. सभी परेशान थे.

ये भी पढ़ें-दुमका पुलिस ने केरल की चार बसों को किया जब्त, बिना कागजात के 41 युवक-युवतियों को ले जा रहे थे केरल

पर्यटकों में खुशी

अहीर ने बताया कि अब दशम फॉल में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, लेकिन पानी का बहाव बहुत तेज होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से पर्यटकों को नीचे पानी में उतरने नहीं दिया जा रहा है. दूसरी ओर लंबे समय तक घरों में कैद रहने के बाद यहां पहुंचने वाले पर्यटक कुछ ज्यादा ही उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. उन्हें सुरक्षित रखने के लिए पर्यटक मित्रों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details