दरभंगाः यार्ड में खड़ी दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. बताया जाता है कि मौके पर दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी. घटना की वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई.
यार्ड में खड़ी दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस के कोच में लगी भीषण आग - darbhanga ahmedabad express catches fire
दरभंगा-अहमदाबाद ट्रेन की बोगी में लगी आग के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है.
ट्रेन में लगी आग का अब तक का अपडेट
- दरभंगा-अहमदाबाद ट्रेन में लगी आग
- ट्रेन की एक बोगी में आग
- मौके पर नहीं पहुंची दमकल की गाड़ियां
- आग के कारणों का पता नहीं.
- बुरी तरह जली ट्रेन की बोगी.
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में लगी भीषण आग
बता दें कि दो दिन पहले बिहार के दरभंगा में बुधवार की देर रात दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12566) के एक कोच में आग लग गई. यह आग तब लगी, जब यह रूटीन मेंटनेस के लिए यार्ड में खड़ी हुई थी. ट्रेन में आग लगने के बाद हड़कंप मच गया था. हालांकि, जिस वक्त ट्रेन में आग लगी उस वक्त उसमें कोई भी मौजूद नहीं था. ट्रेन गुरुवार की सुबह खुलने वाली थी. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई थी. आनन-फानन में आग बुझाने का काम शुरू किया गया लेकिन तेज लपटों की वजह से दमकल टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.