झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावधानः झारखंड में इन स्थानों पर है सुरक्षाबलों के लिए खतरा, किया गया आगाह - special branch

झारखंड के नक्सल प्रभावित जिलों के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है, ताकि सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन के दौरान सतर्क होकर कार्रवाई करें. स्पेशल ब्रांच (Special Branch) के अधिकारी ने बताया की संवेदनशील इलाकों की जानकारी संबंधित जिले के एसपी को दे दी गई है.

Naxal affected dangerous areas of Jharkhand have been Marked
झारखंड में इन स्थानों पर है सुरक्षाबलों के लिए खतरा

By

Published : Aug 14, 2021, 2:23 PM IST

रांचीः झारखंड में कई ऐसे नक्सल प्रभावित क्षेत्र हैं, जहां सुरक्षाबलों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है. इस खतरे से बचने के लिए स्पेशल ब्रांच (Special Branch) की ओर से खतरनाक इलाकों को चिन्हित किया गया है, ताकि सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल सतर्कता के साथ आगे बढ़ें.

यह भी पढ़ेंःIndependence Day: रांची पुलिस अलर्ट, शहर में चेकिंग अभियान-होटलों की ली जा रही तलाशी

क्या है पूरा मामला
झारखंड में सुरक्षा बलों के लिए संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है. इसकी जानकारी सभी जिलों के एसपी को दी गई है. विशेष शाखा के अधिकारी ने बताया है कि माओवादी स्वतंत्रता दिवस के दौरान पुल- पुलिया के नीचे और पोस्टरबाजी कर सुरक्षाबलों को फंसाने की साजिश रच सकते हैं. इसको लेकर रांची, लोहरदगा, खूंटी, चतरा, धनबाद, बोकारो सहित कई माओवाद प्रभावित जिलों के अतिसंवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया गया है.

कहां-कहां है खतरा
रांची
तमाड़ थाना- ग्राम ओमोनदिरी, आकारकोला, डोगामर्चा, भुईयाडीह, पिपरदा, लिपिहासा, हरवागढ़, जामपुरा, गुरूहातू, बासुकोचा, पियाकुल्ली, बुरूडीह, गांगो, अराहंगा, बासूकोचा, पियाकुली, कदमकोचा, अताबेड़ा, दाउबेड़ा, जोपनो, जारगो, कुबासाल, हरवागढ़, लुंगटू, गुमटी, बारेडीह, राबो, बेलबेड़ा, पुण्डीदीरी, सरजामडीह आदि इलाका.
लोहरदगा
सेन्हा और संरेगदाग थाना- प्राथमिक विद्यालय कोरम्बो, प्राथमिक उच्च विद्यालय मुंगो, अवासीय विद्यालय तुईमु चापरिंग, बालाडीह, उपर तुरियाडीह, हेसाग, ईंदेहास, इतबल, जुडणनी, सनई और रणकुली, कुडू थाना क्षेत्र के चुल्हापानी, राजगुरूवा, धौरा, नामुदाग, जरियो, चुंगच, एडादेन, किस्को और बगडू थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मन्हे, तिसया सलैया, महुआपाट, जोबाग थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सिरम बरियातु रूपैद, सांगोडीड, देवदरिया, बहावार, पेशरार थाना क्षेत्र के केकरांग, मदनपुर, कौआडांड, पुतरार केरार, रोरद, होन्हे, टेमरकरचा और बुलबुल, तलसा आदि इलाके शामिल हैं.


खूंटी
खूंटी थाना क्षेत्र के बोंगामद, सिरूम, सिरंगडीह, अड़की थाना क्षेत्र के सेल्दा जिलिंगकेला, वीरबांकी, कोचांग, उलीहातू, गितिबेड़ा, ईचाहातु, बदानी, हेमरोम, कुरूंगा, लेबेद, सायको थाना क्षेत्र के कुडापुर्ति, आड़ाघाटी, मारंगहादा थाना क्षेत्र के लादुप, हुंडूरडीह, सिरूग और सेरेंगडीह आदि क्षेत्र शामिल हैं.

झारखंड में इन स्थानों पर है सुरक्षाबलों के लिए खतरा


गुमला
चैनपुर थाना के बरवे नगर, कटकाही, सिविल, मालम, नावाटोली स्कूल, पीपीबामदा, गुमला थाना के आंजन, मरदा, चुरहू, कतरी, कोटाम, लुटो, पंसोकुल्ही, रायडीह थाना के कोण्डरा, केमटे, पोजो, कांसीर, उपरखटंगा, काटासारू, पतराटोली, विशुनपुर थाना के हाई स्कुल विशुनपुर, जमटी, कसमार क्षेत्र में जोरी, बनारी, बड़कादोहर, घाघरा थाना के तुसगांव, दीरगांव, खुखराडीह, तेनदार, हेदमी, लावादाग, सेहल, चातमदाग, बरांग, गोरियाडीह, तरियाडीह, घोड़ाटांगर, कुहीपाट, सनईटांगर, भैसबथान, पकरीपाट, नौनी, आदर, बिमरला गुरदरी थाना के कुजाम, चोरकाखांड, देवरागानी, चीरोडीह, चंपाटोली, ओरैया, अमतीपानी, बहागढ़ा, नरमा, लंगाडाताड़, जोभीपाट, डुमरपाट और पालकोट थाना के खरवाडीह, सारूबेड़ा, बिलींगबिरा, अहुपानी, उमड़ा, झिकिरमा, कुल्लूकेरा आदि.

यह भी पढ़ेंःअलर्ट: अफसरों जैसी वर्दी-गाड़ी का इस्तेमाल कर जनप्रतिनिधियों पर हो सकता है हमला

हजारीबाग
विष्णुगढ़ थाना के गोविंदपुर, मडमो, गाल्होबार, खरकोय, चलकरी, चुरचू थाना के पोटमो, सेसामों, चोय, जोरदाग, हरली, लुकैया, आगो थाना के किमो, मंसुरिया, टुटकी, चोपरा, मयूरनचवा, चौपारण थाना के भगहर, भंडार, परसातरी, मोरनिया, चोरदाहा दुरागढ़, पत्थलगड्डा, केराडारी थाना के बुण्डू, बतुका, खपिया, हेन्देगीर, कटकमसाण्डी थाना के दोढ़वा, पत्थरकुदवा, गुरुडीह, भुसवा, कवातू, झरदाग, डाटोकला, चरही थाना के डुमरबेड़ा, रौबता, रेलवे साईडिंग चरही, कजरी, बरकट्ठा थाना के चेचकप्पी, गायपहाड़ी और मधुबन आदि इलाके शामिल हैं.

रामगढ़
बरकाकाना ओपी क्षेत्र के बरकाकाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक, पतरातू थाना क्षेत्र के रोचाप, तालाटाड़, बटुका हफुआ हेन्देगीर, रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी, कोच्छी, चितरपुर, दुलमी, होन्हे, वरलंगा थाना क्षेत्र के नेमरा जंगल, उपरबरगा, सोकला, हेढबरगा, रोरो, पुरबटांड, औराडीह, गोटियल बाबलौंग, नेमरा, गोला थाना क्षेत्र के संग्रामपुर, लिपिया, गंधौनिया, बीसा, टांडिल, उपर खखरा, रकुवा, जोभिया प्राथमिक विद्यालय नावाडीह, सेरेगातु मसरीडीह, चोपादारू, सरलाखुर्द, सरगडीह, नरसिंहडीह, सुतरी, जयंतीबेड़ा, मोहनबेड़ा, वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला, लइयो, घाटो, सरैयापानी, चोपरा मोड, परेज, कुजू ओपी के झारखंड परियोजना-15 नंबर, बडगांव, चैनपुर, सोनडीहा, गायछंदवा, बसंतपुर, केदला परियोजना, नावाडीह और कुजू रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक आदि क्षेत्र शामिल हैं.

चतरा
प्रतापपुर थाना क्षेत्र के कौरा, रहरिया, राजपूर ऐधारा स्कूल, नेभी, जूडी, अदौरिया, कठौतिया, दुंदु, भरही, सतबहिनी, हिंदीया कला, घोरीघाट, गजवा, विचकिला, कुंदा थाना के बंठा, लकड़बंधा, मरगड़ा, कुटिल, मदारपुर, सिकीदाग, मरगडा, ब्रहमणा, बौधाडीह, लावालौंग थाना के रिमी स्कूल, झरदाग, गरहे, मंझडीहा, रिमी पंचायत भवन, राजपुर थाना के सिकिद, बिरलुदुदाग, कांहाचट्टी, तुलबूल, गरिया, आमकुदर, कोल्हैया, खीरगडा, बैधबिगहा, पथेल, बघमरी, नेवरा, धवैया, हंटरगंज थाना के लेंजआ, बिंदीयाही, अकौना, कुसमाही, जावादोहर, गेरूआ टोला, बिहिया, डाहा और खराठी पाण्डेयपुरा आदि शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details