रांची: झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा संचालित चलंत लोक अदालत सह जागरूकता वैन बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र के उमेंडंडा पंचायत के उमेंडंडा गांव में पहुंची. वहां पहुंचकर उमेडंडा क्षेत्र के आसपास और गांव में ग्रामीणों के साथ डालसा टीम ने चलंत लोक अदालत सह जागरूकता वैन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया. इसके बाद डालसा की टीम बुढ़मू पंखंड के ही वनगांवा गांव पहुंची, जहां पिछले दिनों वज्रपात से गुरूदयाल महतो और जगेश्वर महतो की सात बकरियों की मौत हो गई थी, वहां जाकर डालसा के पीएलवी राजेन्द्र महतो, बरखा तिर्की, सीमा देवी, तनवीर अंसारी ने ग्रामीणों को वज्रपात से मृत्यु होने पर सरकार की ओर से लाभ लेने के लिए जानवरों का पोस्टमार्टम होना जरूरी है. साथ-ही-साथ पंचायत प्रतिनिधि की अनुशंसा भी होनी जरूरी है.
यह जानकारी डालसा के पीएलवी के द्वारा दी गई ताकि उन्हें उचित मुआवजा मिल सके. इसके अलावा डालसा के पीएलवी ने सुदुरवर्ती गांव वनगांवा में जाकर उपस्थित ग्रामीणों को झालसा की तीनों योजनाओं श्रमेव वदंते, मानवता और कतृव्य के बारे में ग्रमीणों को बताया. इसके बाद ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली और ग्रामीणों ने मजदूरों का निबंधन कार्ड भरने के लिए तैयार हुए. पीएलवी राजेद्र महतो और बरख तिर्की ने झालसा द्वारा चलाई जा रही श्रमेव वेदंते, मानवता और कतृव्य योजना के तहत लोगों को मिलने वाली सुविधओं की जानकारी दी गई. डालसा के पीएलवी राजेन्द्र महतो, सीमा देवी, तनवीर अंसारी और बरखा तिर्की ने इस योजना के तहत लेबर कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, असंगठित मजदूरों को पंजीयन बनाने का तरीका बताया.
ये भी पढ़ेंं: नदी की तेज धार में बही सवारी गाड़ी, ग्रामीणों ने सभी 18 लोगों की बचाई जान