रांची: जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची की टीम खिजरी प्रखंड के बोड़ाम गांव पहुंची. डालसा की टीम ने ग्रामीणों को श्रमेव वेदंते योजना की जानकारी दी. वहीं, उपस्थित लोगों को इसके अलावा तीनों योजनाओं ‘‘श्रमेव वेदंते’’ ‘मानवता’ और ‘कतृव्य’ के बारे में भी ग्रमीणों को बताया गया. जानकारी के पश्चात मजदूरों ने असंगठित श्रमिकों के फॉर्म भरने की इच्छा जताई. इसके बाद कुल 93 फॉर्म भरे गए. इसके साथ ही मानवता और कतृव्य की भी जानकारी दी गई. कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल और हाथ की साफ-सफाई करने के बारे में भी जानकारी दी गई.
डालसा की टीम पहुंची रांची के बड़ाम गांव, 93 असंगठित मजदूरों का भरा निबंधन फॉर्म - Dalsa team filled registration form of labourers
रांची में डालसा की टीम बोड़ाम गांव पहुंची. इस दौरान टीम ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का सही तरीके से इस्तेमाल और हाथ की साफ-सफाई करने के बारे में भी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के साथ चल रही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम हेमंत भी शामिल, संशोधित एक्ट पर जताई आपत्ति
डालसा के द्वारा चलाई जा रही योजना श्रमेव वेदंते के तहत पीएलवी राजेन्द्र महतो और बरखा तिर्की, लता कुमारी, जसिन्ता टोप्पो, युधिष्ठिर महतो एवं तारा मिंज ने श्रमवे वेदंते के तहत लाभों की विस्तृत जानकारी दी. इस योजना के तहत लेबर कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, असंगठित मजदूरों को पंजीयन बनाने का तरीका बताया और इससे मिलने वाले विभिन्न लाभकारी सरकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई. वहीं, किसी प्रकार की समस्या होने पर कहा गया कि पीएलवी और डालसा कार्यालय से संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में प्रवासी मजदूरों का निबंधन हेतु नियोजन फॉर्म भी भरा गया. इसके तहत कुल 93 मजदूरों ने अपना निबंधन कराया. जिसके तहत उन्हें अनेक लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. कार्यक्रम में राजेन्द्र महतो, लता कुमारी, बरखा तिर्की, जसिन्ता टोप्पो, युधिष्ठिर महतो, तारा मिंज एवं दिलीप कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.