झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः डालसा पीएलवी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, झालसा की योजनाओं से कराया अवगत - Dalsa team inspects quarantine centers in Ranchi

डालसा टीम ने नामकुम प्रखंड टाटी पंचायत और अनगड़ा प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय हाहे क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. पीएलवी मानव कुमार ने झालसा योजना श्रमवे वदंते के बारे में विस्तृत जानकारी दी.

Dalsa PLV inspects quarantine centers in Ranchi
रांची में डालसा पीएलवी ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 18, 2020, 12:50 AM IST

रांची: जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के अध्यक्ष और प्रधान न्यायायुक्त नवनीत कुमार के निर्देशानुसार डालसा सचिव के आदेश पर डालसा टीम ने नामकुम प्रखंड टाटी पंचायत और अनगड़ा प्रखंड के राजकीयकृत मध्य विद्यालय हाहे क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में पीएलवी मानव कुमार, मुक्तेश्वर पाहन, ज्योत्सना गोराई, तारा मिंज, शीला देवी आदि शामिल थे. नामकुम प्रखंड के सिलवे पंचायत क्वॉरेंटाइन सेंटर में तमिलनाडु राज्य से आए हुए प्रवासी श्रमिकों को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें: बेटी को गोद में उठाने से पहले ही शहीद हुए कुंदन, पत्नी से कहा था- जल्द आउंगा देखने

जिला प्रशासन की तरफ से इन सभी प्रवासी श्रमिकों को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है और साबुन, मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि भी दिया जा रहा है. पीएलवी मानव कुमार ने झालसा योजना श्रमवे वदंते के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस योजना के तहत लेबर कार्ड मनरेगा जाॅब कार्ड, राशन कार्ड असंगठित मजदूरों का पंजीयन बनाने का तरीका बताया और इससे मिलने वाले सरकारी लाभ के बारे में भी विस्तृत जानकारी भी दी. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने पर पीएववी और डालसा कार्यालय से संपर्क करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details