झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में डालसा के पीएलवी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, प्रवासी श्रमिकों को तीन वक्त का खाना देने के दिए निर्देश - PLV orders three-time meal at Quarantine Center in Ranchi

डालसा सचिव के निर्देश पर पारा लीगल वाॅलिंटियर मुक्तेश्वर पाहन, ज्योत्सना गोराई, सतीश कुमार और उमेश कुमार ने जलछाजन विभाग, नगड़ी प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डालसा के पीएलवी शीला तिग्गा, मुक्तेश्वर पाहन, ज्योत्सना गोराई आदि शामिल थे.

Dalsa PLV inspects Quarantine Center in Ranchi
रांची में डालसा के पीएलवी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 11, 2020, 5:57 PM IST

रांची: झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार रांची (झालसा) के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची (डालसा) के अध्यक्ष सह न्यायायुक्त व्यवहार न्यायालय रांची नवनीत कुमार के दिशा-निर्देश पर डालसा सचिव के निर्देश पर पारा लीगल वाॅलिंटियर मुक्तेश्वर पाहन, ज्योत्सना गोराई, सतीश कुमार और उमेश कुमार ने जलछाजन विभाग, नगड़ी प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया.

नगड़ी प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर में चार प्रवासी हैं, जिनमें से दो पुरूष और दो महिला हैं, जो कि विभिन्न राज्यों से आए हैं. एक महिला कोलकाता में नर्स का काम करती थी, दूसरी महिला मजदूर का काम करती थी. पुरूष बिहार से आए हुए हैं और मजदूरी का काम करके अपना जीवन यापन करते थे. उक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर में सभी को भोजन की दिक्कत हो रही है, एक दिन में एक समय का भोजन ही दिया जाता है और एक प्रकार का ही भोजन दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: रांचीः रिम्स पहुंचे तेजस्वी यादव, अपने पिता लालू यादव का मनाया जन्मदिन

लोगों को सेनेटाइजर और साबुन इत्यादि जरूरत के समान भी नहीं दिए गए हैं. निरीक्षण के दौरान पता चला कि यहां पर कोई पदाधिकारी भी नियुक्त नहीं किया गया है, जिसके कारण उन सभी प्रवासियों की समस्याओं का हल भी नहीं हो पा रहा है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के पीएलवी उमेश कुमार ने बीडीओ से बात करके उक्त सभी प्रवासी श्रमिकों को तीन वक्त का खाना दिलाने का आग्रह किया है. डालसा की टीम में पारा लीगल वाॅलिंटियर मुक्तेश्वर पाहन, उमेश कुमार, ज्योत्सना गोराई और सतीश कुमार आदि निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे.

वहीं, डालसा के पीएलवी के द्वारा ओरमांझी प्रखंड के कुच्चु स्वास्थ्य केंद्र क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान यह जानकारी मिली कि उक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को तीनों टाइम पौष्टिक आहार, फल आदि दिए जा रहे और कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क, सेनेटाइजर, साबुन इत्यादि भी लोगों को दिया जा रहा है. अभी उस क्वॉरेंटाइन सेंटर में 15 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर हैं, उनका स्वास्थ्य ठीक है. निरीक्षण के दौरान डालसा के पीएलवी शिला तिग्गा, मुक्तेश्वर पाहन, ज्योत्सना गोराई आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details