झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में डालसा ने किया एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन, पीएलवी और पैनल अधिवक्ता ने लिया भाग - रांची में डालसा का ऑनलाइन प्रशिक्षण

रांची में झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष एचसी मिश्रा के दिशा-निर्देश पर कार्यशाला का आयोजन गुगल मीट ऐप के माध्यम से किया गया. कार्यक्रम में झालसा के निर्देशित कोरोना महामारी के समय जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के कार्यों की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई. ऑनलाइन प्रशिक्षण में लगभग 150 पीएलवी और पैनल लाॅयर ने भाग लिया.

dalsa-organized-one-day-training-in-ranchi
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Aug 27, 2020, 6:25 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश सह झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष एचसी मिश्रा के दिशा-निर्देश पर गुरुवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन गुगल मीट ऐप के माध्यम से किया गया, जिसमें डालसा, रांची के पैनल अधिवक्ता और पीएलवी ने भाग लिया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डालसा सचिव अभिषेक कुमार और रांची कॉलेज के अधिवक्ता सह शिक्षक मिथलेश पांडे रहे. कार्यक्रम में झालसा के निर्देशित कोरोना महामारी के समय जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के कार्यों की योजना पर विस्तृत चर्चा की गई. कार्यक्रम में मिथलेश पांडे ने प्रॉपर्टी लॉ और फैमिली लॉ के बारे में बताया.

इसे भी पढे़ं:- रिम्स परिसर में राजद कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी, लोगों के साथ की धक्का-मुक्की


वहीं डालसा सचिव अभिषेक कुमार ने पीएलबी को अपने किए गए कार्य का प्रारूप तैयार कर कैसे प्रस्तुत करना है इसकी जानकारी दी. ऑनलाइन प्रशिक्षण में लगभग 150 पीएलवी और पैनल लाॅयर ने भाग लिया. कार्यपालक अध्यक्ष झालसा न्यायाधीश एचसी मिश्रा की पहल पर ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है. इसके माध्यम से पैनल लाॅयर पीएलवी और मध्यस्थों की ट्रेनिंग कराई जा रही है, साथ ही कोविड-19 पीरियड में कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details