झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीएसएनएल के दैनिक भोगी मजदूरों की 5 सूत्री मांग, महाप्रबंधक कार्यालय का किया घेराव - दैनिक भोगी मजदूर हड़ताल

बुधवार को बीएसएनएल के दैनिक भोगी मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया, जिसमें सैकड़ों मजदूरों शामिल हुए. दैनिक भोगी मजदूर संघ के रांची जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव ने बताया कि उनकी पांच सूत्री मांग है, जिसे पूरा किया जाए.

महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव

By

Published : Sep 18, 2019, 6:42 PM IST

रांची:बीएसएनएल रांची के दैनिक भोगी मजदूरों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को बीएसएनएल के महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया. उन लोगों ने महाप्रबंधक कार्यालय में अपनी मांग का एक ज्ञापन सौंपा. 22 अगस्त से ही दैनिक भोगी मजदूर हड़ताल पर हैं, लेकिन विभाग की ओर से उनकी मांगों को लेकर अबतक कोई करवाई नहीं की गई है.

देखें पूरी खबर

बीएसएनएल रांची के दैनिक भोगी मजदूरों का कहना है कि 25 वर्षों से लगातार उनके द्वारा कार्य किए जाते रहे हैं. सरकारी और गैर सरकारी संस्था में अपनी सेवा भी देते रहे, लेकिन उन्हें समय पर भुगतान नहीं किया जाता है. इसे लेकर 22 अगस्त से दैनिक भोगी मजदूर हड़ताल पर हैं.

इसे भी पढ़ें:-बीएसएनएल और एमटीएनएल को 'धीमा जहर' दे रही है मोदी सरकार: कांग्रेस

दैनिक भोगी मजदूर संघ के रांची जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव ने बताया कि उनकी पांच सूत्री मांग है, जिसमें...

  • छटनी किए गए मजदूरों को काम में वापस लेने
  • रांची जिला में दैनिक भोगी मजदूरों को 7 माह का बकाया राशि शीघ्र देने
  • भारत के राजपत्र के अनुसार मजदूरों को 26 या 27 दिन मजदूरी
  • मजदूरों को 11 माह के बकाया राशि का भुगतान करने समेत श्रम कानून का पालन करने की मांग शामिल है.

इसे लेकर दैनिक भोगी मजदूर संघ ने महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया है. हालांकि, उनसे मुलाकात नहीं हो पाई है और अब 23 सितंबर को उनके द्वारा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किए जाने निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details