झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सामूहिक अवकाश पर जिला प्रशासन के दैनिक वेतन भोगी, आउटसोर्सिंग कंपनी के अंडर में काम करने से किया इंकार - झारखंड न्यूज

जिला प्रशासन के कामों में दैनिक वेतन पर काम कर रहे कर्मचारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सामूहिक अवकाश किया. सभी कर्मचारी आउटसोर्सिंग कंपनी के अंडर में काम करने का विरोध जताया है. उनकी मांग है कि उन्हें स्थाई करते हुए समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए.

सामूहिक अवकाश पर जिला प्रशासन के दैनिक वेतन भोगी

By

Published : Feb 21, 2019, 12:21 PM IST

रांचीः जिला प्रशासन के कामों में दैनिक वेतन पर काम कर रहे कर्मचारियों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सामूहिक अवकाश किया. सभी कर्मचारी आउटसोर्सिंग कंपनी के अंडर में काम करने का विरोध जताया है. उनकी मांग है कि उन्हें स्थाई करते हुए समान काम के लिए समान वेतन दिया जाए.

170 कर्मचारी दैनिक भुगतान पर जिला प्रशासन के कामों में लगे हैं. इसमें वाहन चालक, अमीन और कंप्यूटर ऑपरेटर आउटसोर्सिंग कंपनी के अंडर में काम कर रहे हैं. जहां कर्मचारियों को समय पर वेतन भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है. कर्मचारियों ने पहले की तरह आवंटन करने या आकस्मिकता मद से नए दर पर वेतन दिए जाने की मांग की है. अपनी मांगों को पूर्ण कराने के 20 और 21 फरवरी को सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर हैं.

सामूहिक अवकाश पर जिला प्रशासन के दैनिक वेतन भोगी

दैनिक वेतन भोगी राजन कुमार ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी के अंडर में काम करने की वजह से समय पर वेतन का भुगतान नहीं हो पाता है. इस व्यवस्था को खत्म करते हुए पहले की तरह वेतन देने की व्यवस्था की जाए. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 10 साल से ज्यादा तक डेली वेजेस पर काम करने वाले कर्मचारियों को स्थाई किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details