रांचीः चर्चित चारा घोटाला में सबसे बड़े अवैध निकासी मामले में कल यानी 15 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत का फैसला आना है. डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सहित करीब 96 आरोपी हैं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को चारा घोटाला के अन्य चार मामलों में सजा हो चुकी है और झारखंड में यह अंतिम मामला है. राजद सुप्रीमो 13 फरवरी को ही रांची पहुंच चुके हैं और झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस के सुइट नंबर 2 में ठहरे हुए हैं. उनके साथ अब्दुल बारी सिद्दीकी, श्याम रजक, जयप्रकाश यादव और भोला यादव भी रांची आए हैं.
लालू प्रसाद यादव की दिनचर्याः जानिए, फैसले के एक दिन पहले लालू यादव ने भोजन में क्या खाया? - CBI special court
रांची में स्टेट गेस्ट हाउस में रुके लालू प्रसाद यादव की दिनचर्या सामान्य है. खाने के शौकीन रहे लालू प्रसाद यादव किडनी रोग से ग्रस्त हैं तो उनके लिए सादा भोजन ही परोसा गया.
इसे भी पढ़ें- Fodder Scam: क्या मंगलवार का दिन लालू के लिए होगा मंगल या जाना होगा जेल, पढ़ें ये रिपोर्ट
रांची में झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस में रुके लालू प्रसाद यादव की दिनचर्या सामान्य ही हैं. चारा घोटाला डोरंडा कोषागार अवैध निकासी मामले में फैसले से एक दिन से पहले बेटी दामाद के साथ लालू प्रसाद यादव ने भोजन में क्या खाया, हम आपको बताते हैं. सोमवार को लालू प्रसाद यादव ने स्टेट गेस्ट हाउस के किचन में बनी चावल, अरहर की दाल, आलू बैगन और टमाटर की सब्जी खायी है. इसके साथ में उन्होंने खाने में सलाद और हरी मिर्च भी लिया है. किडनी रोग से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव सादा खाना ही खाते हैं. उनका भोजन बनाने वाले कुक दीपक ने कहा कि उन्होंने बेहद स्वादिष्ट भोजन लालू प्रसाद यादव के लिए बनाया है. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में फैसले से एक दिन पहले लालू प्रसाद यादव ने सादा भोजन ही ग्रहण किया. लेकिन यहां आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव लजीज व्यंजन के हमेशा से शौकीन रहे हैं.