झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः दिहाड़ी मजदूर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, घटनास्थल पर हुई मौत

रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने दिहाड़ी मजदूर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक का शव

By

Published : Nov 5, 2019, 5:23 PM IST

रांचीः नगड़ी थाना क्षेत्र की खूंटा सड़क पर स्थित लोटरदगा पतरा जंगल के पास एक अज्ञात वाहन ने दिहाड़ी मजदूर को टक्कर मार दी. इस हादसे में मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय अकला नायक नामक दिहाड़ी मजदूर जंगल से पत्ता तोड़कर लौट रहा था, इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अकला ही पूरे परिवार का खर्च चलाता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-हाइवे पर बिना ड्राइवर के दौड़ा ट्रक, कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बची दो लोगों की जान

वहीं, मौके पर पहुंचे देवरी पंचायत के मुखिया सुनील कश्यप, पंचायत समिति के सदस्य आनंद साहू और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अकला के परिजनों का दुख बांटा. परिजनों को मुखिया ने आश्वासन दिया कि उनकी मदद के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह आश्वासन दिया कि उन्हें सरकारी मदद भी दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details