रांचीः नगड़ी थाना क्षेत्र की खूंटा सड़क पर स्थित लोटरदगा पतरा जंगल के पास एक अज्ञात वाहन ने दिहाड़ी मजदूर को टक्कर मार दी. इस हादसे में मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय अकला नायक नामक दिहाड़ी मजदूर जंगल से पत्ता तोड़कर लौट रहा था, इसी बीच एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि अकला ही पूरे परिवार का खर्च चलाता था. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.