रांची:राजधानी रांची के अपर हटिया स्थित मुस्लिम मोहल्ले में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. घायलों को आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जानकारी के अनुसार मुस्लिम मोहल्ले के एक घर में खाना बनाया जा रहा था, इसी दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. ब्लास्ट और आग की वजह से घर में रखे अधिकांश सामान बर्बाद हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग का दस्ता मौके पर पहुंचा और हालांकि तबतक आग पर काबू पाया जा चुका था. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Cylinder Blast In Ranchi: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट, घर के चार सदस्य बुरी तरह से जख्मी - Jharkhand news
रांची में सिलेंडर ब्लास्ट से एक घर के चार लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. सभी को स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जोरदार था धमाका: स्थानीय लोगों ने बताया कि कुर्बान अली के घर में अचानक एक तेज धमाका हुआ. धमाके के बाद घर के एडबेस्टर शीट, ईंट और दूसरे सामान हवा में उड़ते हुए दिखाई दिए. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. इसे सुनकर स्थानीय लोग भागकर मौके पर पहुंचे. तब यह पता चला कि घर में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ है. मौके पर कई लोग घायल पड़े हुए थे, जिन्हें आनन-फानन में नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. मिली जानकारी के अनुसार कुल पांच घायलों में दो लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उन्हें धमाके में काफी चोटें आई हैं.
घर और सामान बर्बाद:गैस सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह से घर की एडबेस्ट्स से बनी छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. यहां तक की घर के बाउंड्री वाल के ईंटे भी ब्लास्ट में टूट कर इधर-उधर बिखर गए. ब्लास्ट की वजह से घर में रखे दूसरे सामान जैसे अलमारी, सोफा और बर्तन पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं.
आग से नुकसान नहीं:गनीमत रही कि ब्लास्ट की वजह से जो आग लगी उसपर बहुत जल्द काबू पा लिया गया. आग से घर को बहुत मामूली नुकसान पहुंचा है. मौके पर अग्निशमन विभाग की टीम भी पहुंच गई थी, हालांकि आग बुझाने के लिए अग्निशमन दस्ते की जरूरत नहीं पड़ी. स्थानीय लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया था. ब्लास्ट की सूचना पर जगन्नाथपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई.