रांची:चक्रवाती तूफान यास(cyclone yaas) की वजह से पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 28 मई तक बारिश होती रहेगी. यास तूफान जमशेदपुर और खूंटी होते हुए रांची पहुंच गया है. इसके चलते झमाझम बारिश हो रही है. राज्य के दक्षिणी जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सिमडेगा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.
यास ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
पिछले 24 घंटों में रांची में सबसे अधिक 151 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया. वहीं, जमशेदपुर में 102 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुआ. 17 मई 1990 को रांची में 72.2 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई थी. वहीं, 13 मई 2015 को 75.6 मिमी बारिश रांची में रिकॉर्ड किया गया था. मई में रांची में इतनी बारिश कभी नहीं हुई थी. 26 और 27 मई के बीच 24 घंटे के अंदर रांची में रिकॉर्ड 151 मिलीमीटर बारिश हुई है.