झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

फेसबुक को हथियार बना साइबर अपराधियों ने युवती के खाते से उड़ाए 1.81 लाख

रांची में साइबर अपराधियों ने ठगी एक नया तरीका अपनाया है. फेसबुक और बारकोड के जरिए एक महिला के खाते से एक लाख 81 हजार रुपए निकाल लिए.

cyber fraud in ranchi
रांची में साइबर ठगी

By

Published : Sep 15, 2021, 3:59 PM IST

रांची: साइबर अपराधी लगातार कोई न कोई तरकीब लगाकर आम लोगों के खातों में चुना लगा रहे हैं. ताजा मामला रांची के गोंदा थाना क्षेत्र का है, यहां एक युवती से साइबर अपराधियों ने फेसबुक के जरिए ओटीपी हासिल कर एक लाख 81 हजार रुपये ठग लिए.

ये भी पढ़ें-USSD CODE बन रहा साइबर ठगी का नया हथियार, ऐसे रहे सावधान

कैसे हुई ठगी

रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के साकेत नगर की रहने वाली मानसी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि उसने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक हैंडीक्राफ्ट सामान बेचने के लिए तस्वीर डाली थी. 13 सितंबर की दोपहर उसने वह तस्वीर फेसबुक पर अपलोड कर दी थी. जिसके बाद उसे 8099897478 से कॉमेंट्स आया कि उसे वह सामान खरीदना है. इसी दौरान उस व्यक्ति ने ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए उससे बारकोड भेजा, जैसे ही उसने बारकोड कलेक्ट किया लगातार उसके खाते से पैसे गायब होने शुरू हो गए. पांच से छह बार उसके खाते से निकासी की गई. जिसमें 1 लाख 81 हजार रुपये गायब कर लिए गए.

बार कोड हाशिल कर पैसे गायब करने का पहला मामला

मामला दर्ज होने के बाद जहां गोंदा पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. वही, साइबर थाने की टीम भी मामले की जांच में जुट गई है. जानकारों के अनुसार रांची में संभवत यह पहला मामला है जिसमें बारकोड के माध्यम से खाते से रकम गायब की गई है. रांची की साइबर डीएसपी यशोधरा ने बताया कि ठगी की शिकार युवती के बयान के बाद ही यह बात सामने आ पाएगा कि आखिर बारकोड के जरिए कैसे खाते से निकासी हो गई. फिलहाल जिस खाते में पैसे जाने की बात सामने आई है उसे फ्रिज करवाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details