रांची: साइबर अपराधी हर दिन नए-नए तिकड़म अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ताजा मामला रांची के बरियातू थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले विनय चौधरी से साइबर अपराधियों ने दो लाख रुपए ठग लिए हैं. मामले को लेकर पीड़ित ने बरियातू थाने में लिखित शिकायत की है. जिस पर पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढे़ं-वैलेंटाइन वीक बना साइबर ठगी का नया जरिया, बल्क मैसेज के जरिए लिंक भेज कर की जा रही है ठगी
दोस्त एप डाउनलोड करा कर खाते से दो लाख उड़ाएः दरअसल, मोरहाबादी के कुसुम विहार कॉलोनी में श्री साईं कनक स्मृति अपार्टमेंट में रहने वाले विनय चौधरी को दोस्त एप डाउनलोड कराकर उनके खाते से दो लाख रुपए की ठगी कर ली गई है. ठगों ने इस वारदात को दो और तीन फरवरी को अंजाम दिया, लेकिन विनय को इस बात की जानकारी चार फरवरी को उनके मोबाइल पर आए मैसेज से मिली. इसके बाद विनय चौधरी सीधे बरियातू थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया.
कैब बुकिंग का पैसा वापसी के लिए करवाया था एप डाउनलोड: विनय चौधरी ने पुलिस को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि उन्होंने उबर से एक कैब बुक कराया था. बुकिंग की राशि भी ऑन लाइन जमा कर दी थी. बाद में उन्होंने बुक कैब को कैंसिल कर दिया, चूंकि उनके खाते पैसे कट गए थे इसलिए राशि वापस करने के लिए उन्होंने गूगल से एक मोबाइल नंबर निकालकर फोन किया, लेकिन उस नंबर पर बात नहीं हुई. इसी बीच दो फरवरी को उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और उनसे पैसा वापसी के लिए एक लिंक भेजकर रीसूट दोस्त एप डाउनलोड करने को कहा. इसके बाद फोन पे पर जाने की सलाह दी. जैसे-जैसे ठग उन्हें गाइड करता जा रहा था, विनय वैसा ही कर रहे थे.
यूनियन बैंक के खाते से उड़ाए रुपएःजैसे ही विनय ने एप डाउनलोड कर उसमें अपने खाते की जानकारी डाली और फोन पे से उसे लिंक किया उनके यूनियन बैंक के खाते से 20 हजार और 80 हजार निकाल लिए गए. अगले दिन तीन फरवरी को फिर से उनके दूसरे खाते से 50 हजार, 45 हजार, 2500 और 2500 रुपए की निकासी कर ली गई. इसकी जानकारी उन्हें उनके मोबाइल पर आए मैसेज से हुई.
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटीः जिसके बाद उन्होंने तुरंत बैंक में खाता को ब्लॉक करवाया.इसके बाद थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया. दूसरी तरफ दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बरियातू पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस जिस खाते में साइबर ठगों ने राशि ट्रांसफर की है, उसकी जानकारी निकाल रही है.