रांची:मैरिज साइट के जरिए अपने लिए बेहतर लड़का तलाश कर रही रांची की एक युवती ठगी का शिकार हुई है (Cyber fraud of 7 lakh with girl ). अमेरिका में डॉक्टर होने का झांसा देकर एक शख्स ने रांची की युवती से 7 लाख की ठगी कर ली. रांची के साइबर थाने में युवती ने ठगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
अमेरिका का दूल्हा बनकर लड़की से 7 लाख की ठगी, मैरेज साइट के जरिये हुई थी पहचान
रांची की एक लड़की के साथ 7 लाख की साइबर ठगी हुई है (Cyber fraud of 7 lakh with girl ). लड़की को शादी के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया. युवक ने झांसा दिया था कि वह अमेरिका में डॉक्टर है. फिलहाल इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें:महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर साइबर ठगी, लोन दिलाने के लिए करते थे जालसाजी
मैरेज साइट से हुई थी पहचान:रांची के साइबर थाने में दिए आवेदन में 30 वर्षीय युवती ने लिखा है कि उसने अपने शादी के लिए एक मैरिज वेबसाइट पर अपना डिटेल डाला था. उसी मैरिज वेबसाइट पर डॉक्टर रोहित कुमार नाम के एक युवक ने भी अपनी प्रोफाइल अपडेट की थी. प्रोफाइल में उसका घर रांची ही था इसी वजह से युवती ने डॉक्टर रोहित को अपने साथ शादी का प्रपोजल भेजा. वेबसाइट के जरिए ही युवती और तथाकथित डॉक्टर के बीच बातचीत भी होने लगी. बातचीत के दौरान ही तथाकथित डॉक्टर ने युवती को बताया कि उसका नाम डॉ रोहित कुमार है वह अमेरिका में डिफेंस इमरजेंसी में डॉक्टर है.
कुछ दिनों तक वेबसाइट के जरिए दोनों में बातचीत हुई उसके बाद दोनों ने एक दूसरे से अपना नंबर शेयर किया और व्हाट्सएप पर उनकी बातें होने लगी. जब आरोपी ने युवती को अपने भरोसे में लिया तब उसने ठगी की योजना बनाई. एक दिन उसने युवती को फोन करिए कहा कि वह अपना तबादला भारत करवाना चाहता है इसके लिए उसे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में इमरजेंसी डॉक्टर के रूप में जॉइन करने का ऑफर भी मिला है. उसने युवती से कहा कि इसके लिए उसकी मदद चाहिए क्योंकि अगर उसे डिफेंस विभाग छोड़ना होगा तो कुछ पैसे यहां जमा करने होंगे नहीं तो उसे अमेरिका से भारत नहीं जाने दिया जाएगा.
झांसे में आकर युवती ने खाते में डाल दिए पैसे:शातिर ठग युवती को पूरी तरह से अपने झांसे में ले चुका था. यही वजह है कि उसके कहने पर उसने 7 बार में कुल 7 लाख ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए. इस बीच ठग युवती को लगातार यह भरोसा दिलाता रहा है कि जैसे ही वह भारत लौट आएगा, उसके सभी पैसे उसे वापस लौटा देगा.
पैसे देते ही मोबाइल बंद:रांची की रहने वाली युवती ने ठग के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए, उसके बाद अगले 5-6 दिनों तक वह युवती को फोन कर लगातार धन्यवाद देता रहा. लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसने अपने दोनों फोन नंबर बंद कर लिया, यहां तक की मैरिज वेबसाइट पर डाले गये आपने फोटो और प्रोफाइल भी डिलीट कर दिया. तब जाकर युवती को यह समझ में आया कि उसके साथ ठगी कर ली गई है. जिसके बाद वह साइबर थाने पहुंची और ठग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है .युवती ने साइबर पुलिस को वह तमाम फोटो, खातों का डिटेल और फोन नंबर भी उपलब्ध करवाया है जिसके जरिए अमेरिका में अपने आपको डॉक्टर बताने वाले ठग से उसकी बातचीत होती थी. युवती द्वारा उपलब्ध करवाए गए डिटेल के आधार पर साइबर पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है.