रांचीः कोरोना वायरस के खौफ के बीच साइबर अपराधियों ने फ्रॉड का नया तरीका ढूंढ लिया है. अब लोगों के मोबाइल पर साइबर अपराधी कोरोना से बचाव का लिंक भेज ठगी कर रहे हैं. लिंक में क्लिक करते ही लोगों के मोबाइल और कंप्यूटर हैक किए जा रहे हैं. पैसे निकालने की कोशिश भी हो रही है.
और पढ़ें- जमशेदपुरः कोरोना को लेकर NDRF की टीम ने चिकित्सकों को किया प्रशिक्षित
रांची के साइबर सेल में एक शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत अभिषेक कुमार नाम के युवक ने की है, जिसमें बताया है कि कोरोना संबंधित लिंक भेजने के बाद उसपर क्लिक करते ही ओटीपी भेज रुपये निकालने की कोशिश की गई. हालांकि साइबर फ्रॉड रुपये की निकासी नहीं कर पाए. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
जारी हो चुका है एडवाइजरी
हालांकि रांची साइबर सेल ने दो दिन पहले ही एक एडवाइजरी जारी कर ऐसे मैसेज और लिंक से सावधान रहने की चेतावनी दी थी. इस चेतावनी में बताया गया था कि साइबर अपराधी लोगों के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज और पॉप अप के जरिए लिंक भेज रहे हैं.
रिमोट एडमिनिस्ट्रेशन टूल की भेज रहे लिंक
साइबर अपराधी रिमोट एडमिनिस्ट्रेशन टूल के जरिए क्रिम्सन मालवेयर भेज रहे हैं. इसी टूल के जरिए लोगों के कंप्यूटर और मोबाइल को हैक किया जा रहा है. इस लिंक के जरिए कंप्यूटर और मोबाइल को बैकग्रउंड में रहकर साइबर अपराधी रिमोटली एक्सेस कर रहे. रांची की साइबर सेल और साइबर थाने की पुलिस ऐसे मामले की जांच में जुटी है. लिंक भेजने वाले साइबर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
ठगी के ये तरीके अपना रहे साइबर फ्रॉड
- कोरोना वायरस से संबंधित लिंक भेजकर मोबाइल को रिमोटली एक्सेस करने की कोशिश की जा रही है. इससे मोबाइल पर कंप्यूटर साइबर अपराधियों के कंट्रोल में आ रहा.
- कोराना वायरस से बचाव के लिए साइबर अपराधियों ने कोविड लॉक नाम की ऐप बना ली है. इस ऐप को इंस्टॉल करवा मोबाइल को रिमोटली एक्सेस किया जा रहा या मोबाइल की ऑपरेटिंग सिस्टम लॉक कर यूजर से पैसे मांगे जा रहे.
- साइबर फ्रॉड लोगों को कॉल कर बता रहे कोरोना वायरस की वजह से डिलीवरी नहीं मिलेगी. आपने ऑनलाइन साइट से जो ऑर्डर किया था उसकी एमाउंट वापस होगी. इसके लिए खाते की डिटेल्स देनी होगी. इस तरह डिटेल्स मांगे जा रहे.
अलर्ट किया साइबर टीम ने
साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने लोगो से अपील की है कि वे कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार की लिंक पर क्लिक न करें. कोई कोरोना के नाम पर शॉपिंग वाली ऑर्डर कैंसल करने या खाता की डिटेल्स मांगे तो इससे बचने की जरूरत है. चूंकि साइबर अपराधियों ने कोरोना के नाम पर ठगी का खेल शुरू कर दिया है.