रांचीः झारखंड की राजधानी रांची में साइबर ठग सक्रिय (Cyber Fraud in Ranchi) हैं. साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ताजा मामला बरियातू थाना क्षेत्र के रिम्स का है. यहां भर्ती एक मरीज के परिजन से मदद करने के नाम पर साइबर अपराधियों ने 50 हजार रुपए की ठगी कर ली है.
ये भी पढे़ं-Cyber fraud in Ranchi: साइबर अपराधियों ने रिम्स के डॉक्टर को लगाया 1.20 लाख का चूना
पीड़ित ने बरियातू थाने में दर्ज करायी शिकायतः इस संबंध में चतरा निवासी नीरज कुमार ने बरियातू थाने में शिकायत दर्ज करायी है. नीरज ने पुलिस को बताया कि उनके पिता गंभीर रोग से ग्रसित हैं. उनका इलाज रिम्स में चल रहा है. उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है.
सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद की गुहार लगाई थीः नीरज ने पिता के इलाज के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मदद की गुहार लगाई थी. इसी क्रम में एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और मदद करने का आश्वासन दिया.
ओटीपी नंबर बताते ही खाते से 50 हजार रुपए गायबः इसके बाद ठग ने उन्हें एक लिंक भेजा और उसे ओपन करने के लिए कहा. जैसे ही नीरज ने लिंक खोला उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया. इस दौरान ठग ने नीरज से ओटीपी मांगा. ओटीपी का नंबर बताते ही नीरज के खाते से 50 हजार रुपए की अवैध निकासी हो (Cyber Fraud From Patient Family Member) गई. जिसके बाद नीरज सीधे बरियातू थाना पहुंचा और मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.
26 नवंबर को रिम्स के चिकित्सक के साथ हुई थी साइबर ठगीः वहीं 26 नवंबर को रिम्स के डॉक्टर शौभिक दास को झांसे में लेकर साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 1.20 लाख रुपए गायब कर दिए थे. इसके बाद डॉक्टर शौभिक ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.