झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सावधान: बिजली बिल भुगतान के नाम पर आप भी हो सकते हैं ठगी के शिकार - crime news Ranchi

रांची में साइबर ठगी का शिकार (cyber crime in Ranchi) लोग हो रहे है. यहां बिजली बिल भुगतान के नाम पर लोगों से साइबर ठगी (fraud in name of electricity bill payment) हो रही है. साइबर अपराधियों के रैकेट की जद में अब तक सैकड़ों उपभोक्ता आ चुके हैं. इसको लेकर पुलिस आम लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील कर रही है.

cyber fraud in name of electricity bill payment in Ranchi
रांची

By

Published : Jun 24, 2022, 7:23 PM IST

रांचीः बिजली बिल के नाम पर आ रहे फर्जी मैसेज ने बिजली उपभोक्ताओं की नींद उड़ा दी है. राज्यभर में सुनियोजित रुप से साइबर अपराधियों के रैकेट के शिकार अब तक सैकड़ों उपभोक्ता हो चुके हैं. राजधानी के थानों में एक के बाद एक केस आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Cyber Crime in Jamtara: पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिजली बिल जमा करने के नाम पर करते थे ठगी

राजधानी के थानों में एक के बाद एक केस आ रहे हैं. हालत यह है कि बिजली विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी अमरनाथ सिंह भी साइबर ठगी के शिकार होते होते बच गए. मैसेज और फोन कॉल के जरिए ये साइबर अपराधी लोगों को शिकार बनाते हैं. मैसेज में बिजली बिल का भुगतान करने के लिए कहा जाता है, जिसके लिए एक ऐप इंस्टॉल करने को साइबर ठग इस्तेमाल (cyber fraud in name of electricity bill) करते हैं. इधर बढ़ते मामले को देखते हुए ऊर्जा विभाग ने एक स्पेशल टीम गठित की है, जिसमें साइबर अपराध अनुसंधान करनेवाले विशेषज्ञों को लगाया गया है.

देखें पूरी खबर

विभाग ने सूचना प्रकाशित कर विभिन्न जिलों के साइबर थाना और पुलिस अधिकारियों का नंबर भी सार्वजनिक किया है. जिसके माध्यम से ऐसे फर्जी फोन कॉल की शिकायत दर्ज कराई जा सकती है ताकि उपभोक्ता ऐसे फर्जी कॉल्स के चक्कर में ना फंसे. संबंधित लोग यहां शिकायत करा सकते हैं.

नेहा बाला रांची पुलिस उपाधीक्षक 700497407
संदीप सुमन गिरिडीह पुलिस उपाधीक्षक 9798621325
सुमित सौरव धनबाद पुलिस उपाधीक्षक 9934166995
सुरजीत कुमार पलामू पुलिस उपाधीक्षक 9934465613
जयश्री कुजूर जमशेदपुर पुलिस उपाधीक्षक 8987424625
सुमित प्रसाद देवघर पुलिस उपाधीक्षक 7004422343
मजरुल होदा जामताड़ा पुलिस उपाधीक्षक 9934318357


अब तक 8 साइबर फ्रॉड हो चुके हैं गिरफ्तारः बिजली उपभोक्ताओं को झांसे में देकर ठगी करनेवाले 8 साइबर फ्रॉड को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. सीआईडी एसपी कार्तिक एस के अनुसार इनका नेटवर्क पूरे राज्यभर में है. पुलिस की टीम देवघर, जामताड़ा जैसे क्षेत्रों में विशेष नजर रख रही है. उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से इस तरह का मैसेज और फोन कॉल आने पर पुलिस को जानकारी देने की अपील की है साथ ही इनके झांसे में नहीं आने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details