रांचीः साइबर क्राइम का दायरा बढ़ता जा रहा है. रांची में साइबर अपराधी हर दिन किसी ना किसी को अपना निशाना बना रहे हैं. इस बार रांची के बीआईटी इलाके में रहने वाले सेना से रिटायर जवान रंजन सिंह के खाते से साइबर अपराधियों ने 75 हजार उड़ा लिए. खाता अपडेट कराने के दौरान उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने रांची साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
इसे भी पढ़ें- संथाल परगना में साइबर अपराधियों पर कसेगा शिकंजा, संपत्ति होगी जब्त
रांची में रिटायर फौजी से दूसरी बार साइबर ठगी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रिटायर फौजी रंजन को इस बात की जानकारी एक फरवरी को हुई. जब वो बैंक में खाता अपडेट कराने के लिए गए थे. इस संबंध में रंजन सिंह ने रांची साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रंजन सिंह ने बताया कि उनका खाता एसबीआई डीपाटोली ब्रांच में है. देश सेवा से मुक्त होने के बाद उन्हें मिलने वाले पेंशन से उनका घर चलता है. उनके खाते से पैसे निकलने की कोई सूचना उनके मोबाइल फोन पर नहीं आयी.
इसी बीच 30 जनवरी को खाते में पैसे नहीं होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद वो बैंक मैनेजर से बात की लेकिन उन्हें बैंक की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. एक फरवरी को जब उन्होंने खुद खाता को अपडेट कराया तब उन्हें यह पता चला कि उनके खाते से नोएडा और बेंगलुरु से राशि की निकासी हुई है. इसके बाद वो सीधे रांची साइबर थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अगस्त 2021 में उनके खाते से 37 हजार रुपए की अवैध निकासी हो चुकी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद रांची साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.