रांचीःऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साइबर अपराधियों के फैलाये जाल में प्रत्येक दिन कोई न कोई अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो रहा हैं. साइबर अपराधियों ने अब बच्चों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया. ताजा मामला रांची के लालपुर इलाके का है. यहां ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चे को अपने झांसे में लेकर अपराधियों ने 1.27 लाख रुपये गायब कर दिया है. इसको लेकर रामविनय राम ने लालपुर थाने (Lalpur police station) में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ेंःCyber Crime: फोन में आए मैसेज पर एक क्लिक से खाली हो सकता है आपका अकाउंट, ऐसे रहें सुरक्षित
कोरोना संक्रमण की वजह से ऑनलाइन के जरिए लगभग सभी तरह के काम चल रहे हैं और यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी. लेकिन अब साइबर अपराधी बच्चों को अपना शिकार बना कर उनके माता-पिता के बैंक खाते से पैसा उड़ा रहे हैं. लालपुर थाना में दिए आवेदन में रामविनय राम ने बताया कि बच्चा ऑनलाइन क्लास कर रहा था. इसी दौरान साइबर अपराधियों ने फ्री में फायर गेम खेलने का ऑप्शन दिया और गेम खेलने के लिए बच्चे से बैंक अकाउंट नंबर की मांग की.
बच्चे ने मां के एटीएम की पूरी डिटेल साइबर अपराधियों को दे दी और ओटीपी मांगने पर ओटीपी नंबर भी दे दिया. इसके बाद खाते से धीरे-धीरे एक लाख 27 हजार गायब हो गये. राम विनय ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि जिस मोबाइल से बच्चा ऑनलाइन क्लास कर रहा था, उस मोबाइल में उनकी पत्नी के खाते की डिटेल भी है. लालपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी गई है. मामले को सुलझाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. हालांकि, अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.