रांची:बैंक अधिकारी बनकर लोगों से पैसा ठगने वाले गिरिडीह जिले के साइबर अपराधियों को झारखंड हाई कोर्ट से राहत मिली है. अदालत ने उनके हिरासत की अवधि और आपराधिक इतिहास को देखते हुए जमानत की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. अदालत ने उन्हें 10-10 हजार के दो निजी मुचलके और मामले की सुनवाई में सहयोग करने की शर्त पर जमानत दी है.
गिरिडीह के साइबर अपराधियों को झारखंड हाई कोर्ट से मिली राहत, अदालत ने दिया बेल - अपराधियों को झारखंड हाई कोर्ट से राहत
गिरिडीह के साइबर अपरधियों को झारखंड हाई कोर्ट से राहत मिली है. अदालत ने उनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए जमानत की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. सभी आरोपी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ाते थे.
झारखंड हाई कोर्ट
गिरिडीह जिले में साइबर अपराधी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से ओटीपी लेकर उनके अकाउंट से पैसा निकाल लेते थे. उसी मामले में जामताड़ा, गिरिडीह और अन्य जिले के साइबर थाने में केस दर्ज किया गया था. आरोपियों ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. उस याचिका पर सुनवाई के दौरान उन्हें जमानत दी गई है.