झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

SKOKKA डेटिंग साइट से रहें सावधान! साइबर अपराधी सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को बना रहा शिकार - सेक्सटॉर्शन

झारखंड में साइबर अपराधी सेक्सटॉर्शन के जरिए लोगों को शिकार बना रहे हैं. रांची पुलिस ने बताया कि स्कोका डेटिंग साइट के माध्यम से लोगों को फंसाया जाता है. इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसपर नकेल कसने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Cyber criminals in Jharkhand
SKOKKA डेटिंग साइट से रहे सावधान

By

Published : Mar 20, 2022, 5:32 PM IST

रांचीः झारखंड की राजधानी रांची सहित कई शहरों में सेक्सटॉर्शन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साइबर अपराधी डेटिंग साइट्स के माध्यम से लगातार लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं, फिर ब्लैकमेल कर पैसों की उगाही कर रहे हैं. इस तरह की घटनाएं पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों में अधिक थी. लेकिन अब झारखंड में भी सेक्सटॉर्शन की घटनाएं हो रही हैं.

यह भी पढ़ेंःCyber Crime In Jharkhand: ऑनलाइन क्लास करने वाले टीनएजर्स बन रहे साइबर अपराधियों का निशाना



फरवरी महीने में सेना के एक मेजर से साइबर अपराधियों ने सेक्सटॉर्शन कर पैसों की ठगी की. मेजर ने हिम्मत दिखाते हुए रांची के सदर थाने (Sadar Police Station in Ranchi) में प्राथमिकी दर्ज कराई. साइबर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सदर इलाके में छापेमारी कर विक्की कुमार आर्या को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार विक्की कुमार आर्या ने बताया कि हजारीबाग, जामताड़ा, देवघर और गिरिडीह आदि शहरों में साइबर अपराधी युवाओं को सेक्सटॉर्शन के तरीके सिखाते हैं. सेक्सटॉर्शन कैसे करना है. किन ऐप का प्रयोग करना है और बकायदा ट्रेनिंग दी जाती है. इसके बाद ट्रेंड युवक स्कोका जैसे एडल्ट डेटिंग साइट का इस्तेमाल कर शिकार बने लोगों से ब्लैकमेल करता है.

देखें स्पेशल स्टोरी


राजधानी सहित राज्य के दूसरे जिलों में सेक्सटॉर्शन के मामले सामने आने लगे है. पुलिस की जांच में यह पता चला कि हरियाणा और राजस्थान में बैठ साइबर अपराधी गिरोह नेटवर्क का संचालन करता है. इस जानकारी के आधार पर झारखंड सीआईडी ने हरियाणा और राजस्थान में छापेमारी कर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की दबिश को बढ़ता देख साइबर अपराधियों ने झारखंड के साइबर अपराधियों को ट्रेनिंग देकर ट्रेंड किया. अब झारखंड के अलग-अलग जिलों में बैठकर नए युवक घटना को अंजाम दे रहे हैं.

सेक्सटॉर्शन का सबसे आसान तरीका डेटिंग साइट्स है. रांची जैसे शहरों के नाम पर डेटिंग और सेक्स साइट्स का प्रचलन बढ़ा है. सबसे ज्यादा ठगी डेटिंग साइट्स के जरिये की जा रही है. इस काम में साइबर अपराधी फेसबुक, व्हाट्स एप, स्काइप के माध्यम से अपने शिकार को फंसाता हैं. रांची पुलिस ने बताया कि साइबर अपराधी पहले सोशल साइट पर अपनी नकली पहचान बनाता है. फिर खूबसूरत लड़के-लड़कियों को हनी ट्रैप की तरह इस्तेमाल करके अपने शिकार से दोस्ती करवाते हैं. धीरे-धीरे अपने शिकार को वेबकैम के सामने सेक्सुअल एक्ट करने, कपड़े बदलने और उतारने के लिए उकसाते हैं. इसमें ज्यादातर लोग फंस जाते हैं. यही कारण है कि इनके शिकार लोगों की संख्या बढ़ रही है.




सेक्सटॉर्शन के जरिए बड़े-बड़े लोग ठगी के शिकार हुए हैं. लेकिन उनकी शिकायत लोक लाज की वजह से थानों तक नहीं पहुंचती थी. हालांकि, अब कुछ लोग सेक्सटॉर्शन को लेकर थाने तक पहुंच रहे हैं और कार्रवाई भी कर रही है. रांची डोरंडा के रहने वाले विजय कुमार नामक व्यक्ति से साइबर अपराधियों के ग्रुप में शामिल महिलाओं ने सेक्सटॉर्शन कर 1.17 लाख की ठगी कर ली. लेकिन बार-बार धमकी दिए जाने की वजह से परेशान विजय थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. विजय कुमार की ओर से दर्ज शिकायत पर पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन अपराधी अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.

जब बन जाएं शिकार क्या करें उपाय

  • सबसे पहले नजदीक के थाने या साइबर क्राइम सेल में इसकी रिपोर्ट करें
  • अपने परिवार के किसी सदस्य को इसकी जानकारी जरूर दें
  • जिस आईडी का इस्तेमाल करके आपको ब्लैकमेल किया गया है, उसे तुरंत ब्लॉक कर दें
  • अपने इंटरनेट एडमिन को फौरन सूचित करें और ब्लैकमेल करने वाले की आईडी के बारे में जानकरी हासिल करें.
  • जिस प्लैटफॉर्म पर आपको शिकार बनाया गया है, उसको कुछ समय के लिए डीऐक्टिवेट कर दें
  • यह बात ध्यान रखें कि आप जितना डरेंगे, उतना ही आपको डराया जाएगा
  • आपने ब्लैकमेल करनेवाले से जो भी चैट किया है, उसका स्क्रीन शॉट ले लें
  • अगर आपने ब्लैकमेलिंग के लिए ऑनलाइन पेमंट किया है, तो पेमंट कहां गया है, उसे देखकर पुलिस को जानकारी दें

धमकी भरे कॉल आ रहा है तो ये हरगिज नहीं करें

  • कभी भी चुप ना बैठें. उसका सामना करें
  • कभी भी किसी रिकॉर्डिंग, बातचीत, मेल को डिलीट ना करें. ये लिंक्स पुलिस के काम आती है.
  • कभी भी डिमांड करने वाले से सीधी बात ना करें.
  • ज्यादातर साइबर गैंग फोटो या सेक्स रिकॉर्डिंग्स की क्लिपिंग भेजने के लिए मेल का इस्तेमाल करता है. उसको नहीं देखें.
  • पैसा बिलकुल ना दें. एक बार अगर दे भी दिया तो भी डिमांड आ सकती है. यह भी मुमकिन है कि ब्लैकमेलर पैसा लेने के बाद भी आपकी सेक्स विडियो वायरल कर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details