झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: साइबर अपराधियों ने जवान के खाते से उड़ाए तीन लाख, एफआईआर दर्ज - रांची में साइबर अपराध की खबरें

रांची में साइबर अपराधियों ने सेना के जवान सुधीर कुमार के खाते से तीन लाख रुपये उड़ा लिए. साइबर थाने में मामला दर्ज कराया गया है.

साइबर अपराध

By

Published : Apr 7, 2021, 10:35 PM IST

रांचीः राजधानी रांची के नामकुम स्थित आर्मी कैंट के जवान सुधीर कुमार के खाते से साइबर अपराधियों ने तीन लाख रुपये उड़ा लिए. पीड़ित ने साइबर थाने में मामला दर्ज कराया है.

क्या है पूरा मामला

आर्मी जवान सुधीर कुमार के अनुसार उन्हें बीते 31 मार्च को एक कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए कहा आपके खाते से 25 हजार रुपये की निकासी हुई है.

इस पर सेना जवान ने कहा उन्होंने अपने खाते से 25 हजार का कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया है. इस पर साइबर फ्रॉड ने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए कहा.

खाता का बैलेंस चेक करने पर उससे 25,000 की निकासी दिखाई दी. इससे परेशान होकर उन्होंने कॉल किया और साइबर अपराधी से जानकारी ली.

इस पर साइबर अपराधी ने पैसे वापस करने के लिए एक ओटीपी भेजा और उसका नंबर पूछा. ओटीपी बताने के कुछ देर बाद ही खाते से तीन लाख रुपये उड़ा लिए.

इसके बाद वे नामकुम थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद संबंधित मामला साइबर थाने पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details