झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों का आतंक, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर के खाते से उड़ाए 3.60 लाख - साइबर थाना

झारखंड में साइबर क्राइम थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन साइबर अपराधी घटना का अंजाम दे रहे हैं. रांची में रिटायर्ड सीआरपीएफ इंस्पेक्टर दशरथ उरांव के खाते से अपराधियों ने 3.60 लाख रुपये उड़ा लिए, जिसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कराया. पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

साइबर अपराधियों ने उड़ाए लाखों रुपये

By

Published : Aug 28, 2019, 4:01 AM IST

रांची: राजधानी में साइबर अपराधी हर दिन किसी न किसी के अकाउंट से रुपये उड़ा रहे हैं. ताजा मामला एक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर का है. सीआरपीएफ के रिटायर्ड इंस्पेक्टर के खाते से साइबर क्रिमिनल्स ने 3.60 लाख रुपये उड़ा लिए. इसे लेकर रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

देखें पूरी खबर

रिटायर्ड इंस्पेक्टर दशरथ उरांव रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र के बनहोरा का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि बीते 22 अगस्त से उनके खाते से कई ट्रांजेक्शन के जरिए 3.60 लाख रुपये उड़ा लिए गए. जब उन्होंने मोबाइल पर मैसेज देखा, तब पता चला कि उनके खाते से रुपये गायब हुए हैं. इसके बाद वो पंडरा ओपी पहुंचे. दो लाख रुपये से अधिक की निकासी होने की वजह से उन्हें साइबर थाना भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें:-रांची: कोल ब्लॉक आवंटन घोटाले में ईडी की कार्रवाई, दस बैंक खातों से 2.92 करोड़ किए जब्त

क्लोन एटीएम के जरिए उड़ाए पैसे

साइबर थाने की पुलिसकर्मियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस आशंका जता रही है कि उनके एटीएम का क्लोन कर लिया गया. क्लोन एटीएम के जरिए ही उनके खाते से रुपये उड़ाए गए हैं.

मुंबई और बिहार से निकासी
रिटायर्ड इंस्पेक्टर के खाते से मुंबई और बिहार के अलग-अलग जगहों के एटीएमों से रुपये की निकासी की गई. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वे अपने पासबुक को बैंक जाकर अपडेट करवाया. बैंक अधिकारियों से उन्होंने सबसे पहले अपने एटीएम को ब्लॉक करवाया. इसके बाद थाना में मामला दर्ज कराने पहुंचे. पुलिस संबंधित एटीएमों में लगी सीसीटीवी कैमरे की डेटा के जरिए साइबर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details