झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: साइबर अपराधियों ने नाबालिग को ब्लैकमेल कर 81 हजार झटके, जांच में जुटी पुलिस - रांची में नाबालिग को ब्लैकमेल कर 81 हजार झटके

राजधानी में साइबर अपराधियों ने एक नाबालिग को निशाना बनाते हुए उसके पिता के अकाउंट से 81 हजार रुपए झटक लिए.अपराधियों ने नाबालिग छात्र के अकाउंट पर अश्लील फोटो डाल उसे ब्लैकमेल किया था.

साइबर अपराधी सक्रिय
साइबर अपराधी सक्रिय

By

Published : May 27, 2020, 10:46 AM IST

रांची: लॉकडाउन के दौरान साइबर अपराधी ठगी के किसी भी मौके को अपना हाथ से नही जाने दे रहे हैं. अब उनके निशाने पर इंटरनेट का प्रयोग करने वाले नाबालिग भी आ गये हैं.

रांची के चुटिया इलाके के रहने वाले एक नाबालिग छात्र के अकाउंट पर अश्लील फोटो डाल उसे ब्लैकमेल कर साइबर अपराधियों ने छात्र के पिता के अकाउंट से 81 हजार रुपए झटक लिए.

क्या है मामला

देशभर में साइबर अपराधियों के लिए विख्यात हो चुके झारखंड के जामताड़ा के साइबर अपराधियों के निशाने पर बच्चे भी आ गए हैं. बच्चों को अपने जाल में फंसाकर साइबर अपराधी उनके माता-पिता के अकाउंट खाली कर रहे हैं.

रांची के चुटिया थाने में मंगलवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें साइबर अपराधियों ने एक 13 साल के नाबालिग बच्चे इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्लील फोटो टैग कर उसे फोटोशॉप के जरिए नबालिग का ही चेहरा लगा दिया.

फोटो पर नाबालिग का चेहरा लगाने के बाद उसे कई लोगों के अकाउंट पर टैग भी कर दिया गया. किसी भी साइबर अपराधियों ने ऑनलाइन चैटिंग के जरिए ही नाबालिग को ब्लैकमेल करना शुरू किया.

साइबर अपराधियों ने बच्चे से उसके परिजनों का अकाउंट नंबर मांगा शुरू किया. अकाउंट नंबर न देने पर फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देने लगे.

यह भी पढ़ेंः Top 10 AM @ 10 AM में पढ़िए झारखंड की अब तक की बड़ी खबरें

साइबर अपराधियों की धमकी के बाद छात्र ने अपने परिजन के अकाउंट के डिटेल अपराधियों को दे दिए जिसके बाद कई किस्तों में साइबर अपराधियों ने 81 हजार रुपये निकाल लिए.

अकाउंट से पैसे गायब होने की शिकायत लेकर जब नाबालिग के पिता थाने पहुंचे तब इस मामले का खुलासा हुआ. चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

इसमें साइबर टीम की भी मदद ली जा रही है. जिस अकाउंट से पैसे गायब किए गए हैं और जहां-जहां से पैसे निकाले गए हैं उन स्थानों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details